मुंबई में मनसे कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, सुरक्षा गार्ड को मारा थप्पड़; देखें VIDEO
Mumbai Security Guard: महाराष्ट्र से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, जहां राज ठाकरे की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक सुरक्षा गार्ड की सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि वह मराठी बोलना नहीं जानता था.
Mumbai Security Guard: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं द्वारा एक निजी सुरक्षा गार्ड को पवई इलाके में कथित रूप से पीटने का मामला सामने आया है. गार्ड को इसलिए पीटा गया क्योंकि वह मराठी में बात नहीं कर पाया. यह घटना एक वीडियो में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि मनसे कार्यकर्ता गार्ड को थप्पड़ मार रहे हैं, जबकि आसपास मौजूद लोग तनाव कम करने की कोशिश करते हैं. गार्ड को बाद में हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए देखा जाता है.
घटना की वजह और गार्ड का बयान
घटना की असली वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन एनडीटीवी मराठी के अनुसार, गार्ड ने बताया कि वह उत्तर भारत से है और इसलिए उसे मराठी भाषा नहीं आती. यह हमला पिछले कुछ समय से हो रही घटनाओं के बाद हुआ है, जिसमें मनसे कार्यकर्ताओं ने मराठी भाषा नहीं बोलने पर नागरिकों से बहस की थी.
मनसे कार्यकर्ताओं का बयान
वहीं मार्च में भी मराठी को लेकर एक विवाद सामने आया था, जब मनसे कार्यकर्ताओं ने वर्सोवा में डी-मार्ट स्टोर के एक कर्मचारी पर हमला किया था. कर्मचारी ने कथित तौर पर कहा था, ''मैं मराठी में बात नहीं करूंगा, मैं केवल हिंदी में बात करूंगा.'' इस पर मनसे कार्यकर्ताओं ने हिंसा की.
बता दें कि मनसे प्रवक्ता वागीश सारस्वत ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ''मराठी मुंबई और महाराष्ट्र की भाषा है. अगर कुछ लोग जानबूझकर भाषा का अपमान करते हैं तो ऐसे लोगों को सबक सिखाने के दौरान हिंसा होती है, लेकिन यह जानबूझकर नहीं होता.''
राज ठाकरे की पार्टी का बयान
इसके अलावा, मनसे पार्टी ने कहा कि उनके कार्यकर्ताओं द्वारा गैर-मराठी भाषियों के खिलाफ की गई हिंसा जानबूझकर नहीं की गई, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में रह रहे सभी लोगों को स्थानीय भाषा का सम्मान करना चाहिए.
Also Read
- LSG vs PBKS Live Streaming IPL 2025: नवाबों को उनके घर में हरा पाएगी पंजाब? कब और कहां देखें 13वें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
- पंजाब के 'विवादित' पादरी बजिंदर सिंह को बलात्कार मामले में उम्र कैद, मोहाली कोर्ट ने सुनाई सजा
- नौसेना की महिला अफसरों का कारनामा, INSV तारिणी का समुद्री सफर शुरू; केप टाउन में किया प्रवेश