Mizoram Election Result 2023: मिजोरम में किसकी बनेगी सरकार? आज होगा फैसला... 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती 

Mizoram Assembly Election Result 2023: मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती आज की जाएगी. मिजोरम में विधानसभा चुनाव की आज होने वाली मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं.

Gyanendra Tiwari

Mizoram Election Result 2023 : मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती आज की जाएगी. पहले 3 दिसंबर को ही नतीजे जारी किए जाने थे लेकिन राजनीतिक दलों, गैर सरकारी संगठनों, चर्च और छात्र संगठनों की अपील के बाद चुनाव आयोग ने चुनाव रिजल्ट की तारीख बदल दी थी. आज सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी. 40 सीटों वाले मिजोरम की सत्ता पर कौन काबिज होगा? इसका फैसला आज हो जाएगा. 

13 केंद्रों पर सुबह आठ बजे शुरू होगी मतगणना 

मिजोरम में विधानसभा चुनाव की आज होने वाली मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. 13 केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो जाएगी. इन केंद्रों में राज्य की 40 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना हॉल बनाया गया है. पहले  डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी. इसके बाद सुबह 8 बजकर 30 मिनट से EVM में पड़े वोटों की गिनती शुरू होगी.


MNF और ZPM के बीच टक्कर

मिजोरम में 3 पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. सत्तारूढ़ मिज़ो नेशनल फ्रंट  (MNF), मुख्य विपक्षी जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस सरकार बनाने के लिए सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. वहीं, भारतीय जनता पार्टी 23 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. आम आदमी पार्टी ने भी 4 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारे हैं.  27 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं.


 80.66% पड़े थे मतदान 

 मिजोरम के कुल 8.52 लाख मतदाताओं में से 80.66% ने 7 नवंबर को अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. आज 174 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला होगा. इनमें 16 महिलाएं भी चुनावी मैदान में हैं. 

17 दिसंबर को समाप्त हो रहा है कार्यकाल

मिजोरम में 7 नवंबर को 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान डाले गए थे. इस वक्त राज्य में  मिज़ो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) की सरकार है. मुख्यमंत्री जोरामथांगा को उम्मीद है कि जनता उन्हें ही चुनेगी. लेकिन ये तो वोटों की गिनती के बाद ही तय हो पाएगा कि यहां किसकी सरकार बन रही है. विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर को समाप्त हो रहा है.