menu-icon
India Daily

अब आतिशी को भेजा गया समन, जानिए किस केस में फंस गईं केजरीवाल की सबसे खास मंत्री?

दिल्ली बीजेपी के मीडिया विभाग के प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली की मंत्री आतिशी और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Atishi
Courtesy: social media

Atishi Defamation Case: आम आदमी पार्टी लगातार एक के बाद एक संकट में फंसती जा रही है. पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत उसके चार नेताओं को पहले ही जेल हो चुकी है, अब पार्टी की एक और कर्मठ नेता आतिशी पर आफत आन पड़ी है. दिल्ली बीजेपी के मीडिया विभाग के प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली की मंत्री आतिशी और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया है. आतिशी को इस मामले में 29 जून को कोर्ट में पेश होने के लिए शमन जारी किया गया है.

किस मामले में फंसी आतिशी

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर द्वारा दायर मानहानि मामले के संबंध में दिल्ली की मंत्री आतिशी को 29 जून को पेश होने के लिए शमन भेजा है. दरअसल आप नेता आतिशी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी द्वारा आप के विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है. इसी को लेकर दिल्ली बीजेपी के मीडिया विभाग के प्रमुख शंकर कपूर ने मानहानि का केस दर्ज कराया था.

29 जून को होगी आतिशी की पेशी
राउज एवेन्यू स्थित एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट तान्या बामनियाल ने बीजेपी के केस को स्वीकार कर लिया और अब उन्होंने आतिशी को 29 जून को कोर्ट में पेश होने के लिए समन जारी किया है.

लगातार मुश्किल में आम आदमी पार्टी
आतिशी को ऐसे समय में शमन भेजा गया है जब पार्टी के चार नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं, हालांकि संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल फिलहाल जमानत पर बाहर है.

इनमें से तीन नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया गया है जबकि सत्येंद्र सिंह आय से अधिक संपत्ति के मामले में सलाखों के पीछे हैं.