नई दिल्ली: मिर्जापुर की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. उनके तबादले पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है.
बता देंकि उनके विदाई समारोह में मिर्जापुर की जनता ने उन पर भूलों की बारिश की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. उन पर फूलों की बारिश को प्रोपेगेंडा का नाम देकर मंगलवार को उनके ट्रांसफर को वेडिंग लिस्ट में डाल दिया गया.
क्या था पूरा मामला
बता दें कि 1 सितंबर को मिर्जापुर की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल का बस्ती जिलाधिकारी के पद पर ट्रांसफर किया गया था. उनके ट्रांसफर की खबरें आने के बाद मीडिया में तमाम तरह की चर्चाएं होने लगी थीं कि राजनेता के दबाब में उनका ट्रांसफर किया गया है.
जब मिर्जापुर की जनता को पता चला कि दिव्या मित्तल का ट्रांसफर होने वाला है तो वहां की जनता उनके विदाई समारोह में उमड़ पड़ी और उन पर जमकर फूलों की बारिश की थी.
फूलों की बरसात का यह वीडियो सोशल मीडियो पर जमकर वायरल हुआ था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब उनके तबादले को निरस्त कर दिया गया है.
फूलो की होली IAS दिव्या मित्तल को पड़ गई भारी. सरकार ने उन्हें अब Waiting for posting रख दिया।
— SHAMSHER SINGH (@ShamsherSLive) September 5, 2023
दिव्या मित्तल के वीडियो वायरल होने के बाद तबादला निरस्त कर दिया गया है।@divyamittal_IAS #Divyamittal @myogiadityanath pic.twitter.com/Q3JKx5JjUa
आंद्रा वामसी होंगे बस्ती के नए कलेक्टर
दिव्या मित्तल के तबादले पर रोक लगाए जाने के बाद अब 2011 बैच के आईएएस अधिकारी आंद्रा वामसी को बस्ती का नया कलेक्टर बनाया गया है. फूलों की बारिश के उनके वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही थीं.
ऐसा कहा जा रहा था कि मिर्जापुर में तैनाती के दौरान उन्हें जनता के लिए जमकर काम किया, इसलिए वहां की जनता ने उनके काम से खुश होकर उन्हें धमाकेदार विदाई दी.
हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं दिव्या
दिव्या ने 19 सितंबर 2022 को मिर्जापुर के डीएम का पदभार संभाला था. वह अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं कभी अपने काम को लेकर तो कभी अपने कड़क अंदाज को लेकर.
चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैंडिंग के दौरान दिव्या मित्तल ने एक बच्ची के साथ भरे मंच पर डांस किया था, उनका ये वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था.
उनके कार्यकाल में पहली बार लहुरियादह गांव में पहुंचा था पानी
मिर्जापुर में अपने काम को लेकर भी दिव्या चर्चाओं में रहीं. मिर्जापुर की डीएम बनने के बाद वह जिले की सांस्कृतिक धरोहर को संजोने नें जुटी रहीं. यही नहीं उन्हें वहां के स्थानीय कजली पर्व को लेकर छुट्टी का भी ऐलान किया था. यह दिव्या ही थीं जिनकी वजह से पहली बार लहुरियादह गांव में पानी पहुंचा था.
दिव्या की यह सबसे बड़ी उपलब्धि रही. वह मिर्जापुर में लगातार सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेती थीं, वहां के लोगों से बात करती थीं, उनकी समस्याएं सुनती थीं जिसकी वजह से वह वहां की जनता में खासी पॉपुलर हो गई थीं. बता दें कि दिव्या मित्तल के पति गगनदीप सिंह भी आईएएस अधिकारी हैं और फिलहाल कानपुर में तैनात हैं. सोशल मीडिया पर दिव्या के फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है.
यह भी पढ़ें: यूपी के सीएम योगी के भाई सेना में बने सूबेदार मेजर, परिवार में आई खुशियां