नितिन गडकरी 'मिराई' कार से पहुंचे संसद, जानें उसे क्यों कहा जा रहा है 'भविष्य', ऐसी क्या है खासियत
'मिराई' का एक जापानी शब्द है जिसका अर्थ है भविष्य. यह कर हाइड्रोजन पर चलती है. नितिन गडकरी इसी से संसद जाते हैं. गडकरी इसे भविष्य के रुप में देखते हैं. उनका कहना है कि आने वाले समय में हमारा भारत ऊर्जा का निर्यात करने वाला देश बन जाएगा. ये ईवी की फील्ड में एक बड़ा कदम है.
देश के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इस साल ईवी पर ज्यादा जोर दिया है. देश की जनता को भी ईवी की ओर जाने के लिए वो लगातार जागरूक करते हुए नजर आए हैं. लेकिन कई लोग ये जानना चाह रहे हैं कि गडकरी खुद कौन सी गाड़ी इस्तेमाल करते हैं.
हाल ही में जब वो अपनी कार से संसद गए तो उनकी कार ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. वो अपनी इस गाड़ी से भी कई लोगों को खास मैसेज देते हुए नजर आए हैं. इसका एक वीडियो भी आया है. जिस कार से नितिन सफर करते हैं उसका नाम है मिराई. चलिए जानते हैं उसके बारे में.
मिराई ईवी है या पेट्रोलियम कार?
नितिन की कार का नाम है 'मिराई'. मिराई एक जापानी शब्द है जिसका अर्थ है 'भविष्य'. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी संसद जाने के लिए हाइड्रोजन पर चलने वाली इस कार का इस्तेमाल करते हैं. नितिन अपनी कार के बारे में बताते हुए कहते हैं कि हाइड्रोजन को आप भारत के भविष्य के ईंधन के रुप में देख सकते हैं. फिलहाल हमारा देश एक ऐसा देश है जो कि ऊर्जा का आयात करता है. आगे चलकर भारत एक ऊर्जा का निर्यात करने वाला देश बन कर उभरेगा.
हाइड्रोजन से चलने वाली गाड़ी 'मिराई'
टोयोटा मिराई ताजा अपडेट: भारत के परिवहन मंत्री, नितिन गडकरी ने टोयोटा मिराई को डेली यूज के लिए रखा है ताकी वो उसके बारे में और बेहतर तरीके सा जान सकें. मिराई हाइड्रोजन ईवी के लिए एक पायलट अध्ययन का हिस्सा है, और आप इसके बारे में यहां और अधिक पढ़ सकते हैं.
टोयोटा मिराई लॉन्च: मिराई के भारत आने की संभावना नहीं है.
टोयोटा मिराई की कीमत: टोयोटा अन्य देशों में हाइड्रोजन ईंधन सेल इलेक्ट्रिक सेडान की कीमत 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
टोयोटा मिराई वेरिएंट: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तीन ट्रिम उपलब्ध हैं.
टोयोटा मिराई इंजन और ट्रांसमिशन
इसमें हाइड्रोजन पावर्ड फ्यूल सेल तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो इलेक्ट्रिक मोटर के लिए 182PS/406Nm उत्पन्न करने के लिए ऊर्जा उत्पन्न करती है. हाइड्रोजन ईंधन के एक पूरे टैंक पर, जिसकी क्षमता 5.2 किलोग्राम H2 गैस है, मिराई 646 किमी तक चल सकती है.
टोयोटा मिराई फीचर्स
कार निर्माता ने इसमें 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, 8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेड अप डिस्प्ले और डिजिटल रियर व्यू मिरर सहित कई फीचर्स दिए हैं.
टोयोटा मिराई सुरक्षा: यात्रियों की सुरक्षा 7 एयरबैग, हिल असिस्ट, ब्रेक असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम द्वारा सुनिश्चित की जाती है.
टोयोटा मिराई प्रतिद्वंद्वी: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसका मुकाबला टेस्ला मॉडल एस से है.
60 लाखअनुमानित मूल्य
आपके शहर में टोयोटा मिराई की ऑन रोड कीमत अभी उपलब्ध नहीं है, अलर्ट सेट करें और हम आपको अपडेट रखेंगे.
Also Read
- 2025 Ducati Scrambler Icon: डुकाटी स्क्रैम्बलर आइकॉन डार्क भारत में लॉन्च, 9.97 लाख रुपये है कीमत
- मारुति और टाटा मोटर्स के बाद अब किआ इंडिया भी कार की कीमतों में करेगा बढ़ोतरी, जानें ताजा रेट
- Jeep Compass Sandstorm Edition Launched: जीप कम्पास सैंडस्टॉर्म एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत, डिजाइन और फीचर्स सब दमदार