बंगाल में बवाल: फूंक दिया थाना, नाबालिग का अपहरण फिर हत्या, सियासत भी तेज

West Bengal News: अभी पश्चिम बंगाल में आरजी कर मेडिकल कॉलेज वाला मामला थमा नहीं कि इससे पहले एक और केस सामने आया है. दक्षिण 24 परगना जिले में कोचिंग क्लास से घर लौट रही एक लड़की की अपहरण के बाद हत्या हो गई है. बीजेपी ने ममता सरकार को घेरते हुए रेप की आशंका जताई है.

ANI
India Daily Live

West Bengal News: कोलकाता में महिला डॉक्टर के रेप और मर्डर का मामला अभी शांत हुआ नहीं था. इस बीच पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में एक नाबालिग लड़की के अपहरण और हत्या के बाद लोगों में भारी आक्रोश पैदा हो गया है. इस घटना के बाद प्रदेश में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं, जिसमें ग्रामीणों ने एक पुलिस थाने को आग के हवाले कर दिया. यह मामला राजनीतिक रंग ले चुका है, जहां विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

इस हत्याकांड ने पश्चिम बंगाल की राजनीति में उबाल ला दिया है. जहां बीजेपी इसे कानून-व्यवस्था की विफलता बता रही है. वहीं टीएमसी का कहना है कि पुलिस तेजी से जांच कर रही है. वहीं दूसरी ओर परिवार और गांव के लिए न्याय के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं.

कोचिंग क्लास से लौटते वक्त हुई घटना

जानकारी के अनुसार, 4 अक्टूबर 2024 को नाबालिग लड़की महिषामारी क्षेत्र से कोचिंग क्लास के लिए निकली थी. जब वह घर नहीं लौटी तो परिवार ने रात में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. अगले दिन सुबह लड़की का शव एक खेत में मिला. उसपर चोटों के गहरे निशान थे. इस घटना से स्थानीय लोग भड़क उठे और पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया.

थाने में तोड़फोड़ और आगजनी

लड़की का शव मिलने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कृपाखाली पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया और थाने में आग लगा दी. उनका आरोप था कि पुलिस ने समय पर उचित कार्रवाई नहीं की, जिससे उनकी बेटी की जान चली गई. पुलिस ने इस मामले में त्वरित जांच का दावा किया है, लेकिन प्रदर्शनकारियों का आक्रोश कम नहीं हुआ.

बीजेपी ने सरकार पर साधा निशाना

बीजेपी ने इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर जमकर हमला बोला है. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि नाबालिग लड़की के साथ रेप हुआ और फिर उसकी हत्या कर दी गई. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है. यह घटना साबित करती है कि ममता सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है.

गिरफ्तारी और राजनीतिक

इस मामले में 19 वर्षीय आरोपी मुस्तकिन सरदार को गिरफ्तार किया गया है, जो लड़की के अपहरण और हत्या का मुख्य आरोपी है. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. हालांकि, बीजेपी का आरोप है कि पुलिस असल मामले को छिपाने का प्रयास कर रही है और रेप की बात को दबाया जा रहा है. इस बीच बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की है.

ममता सरकार पर पहले भी लग चुके हैं आरोप

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब ममता बनर्जी की सरकार पहले से ही महिला सुरक्षा के मुद्दे पर आलोचना का सामना कर रही है. अगस्त 2024 में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के मामले में भी ममता सरकार पर सवाल उठे थे. अब 24 परगना में नाबालिग की हत्या के बाद एक बार फिर टीएमसी सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं.