करोड़ों की गाड़ी के लिए नहीं चुकाए 1758 रुपये, अब 25 की उम्र तक नहीं चला पाएगा गाड़ी, जमानत भी हो गई रद्द

रविवार तड़के एक 17 साल के नाबालिग ने पुणे के कल्याणी नगर इलाके में अपनी पोर्शे कार से मोटरसाइकिल सवाल दो लोगों को कुचल दिया था.

social media

 Porsche Car Accident: शराब के नशे में धुत होकर अपनी पोर्शे कार से दो लोगों की हत्या करने वाला 17 वर्षीय नाबालिग आरोपी अब 25 साल तक गाड़ी नहीं चला पाएगा. जी हां, इस मामले में जनता के भारी आक्रोश को देखते हुए प्रशासन ने आरोपी नाबालिग पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 25 साल की उम्र तक उसके गाड़ी चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने इस केस में किशोर की जमानत को रद्द कर दिया है. कोर्ट ने नाबालिग आरोपी को 5 जून तक बाल सुधार गृह में भेजा है.   

बता दें कि रविवार तड़के एक 17 साल के नाबालिग ने पुणे के कल्याणी नगर इलाके में अपनी पोर्शे कार से मोटरसाइकिल सवाल दो लोगों को कुचल दिया था. हादसे के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया था लेकिन 15 घंटे के भीतर ही उसे रिहा कर दिया गया, जिसको लेकर लोगों में भारी गुस्सा था, लोगों के गुस्से के आगे प्रशासन को आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने पर मजबूर होना पड़ा.

बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही थी कार
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि करोड़ों की जिस पोर्शे कार को वह चला रहा था, फीस न चुकाने के कारण उसका मार्च से रजिस्ट्रेशन पेंडिंग था. कार के मालिक (नाबालिग आरोपी के पिता) ने कार के रजिस्ट्रेशन के लिए अब तक 1,758 रुपए की फीस नहीं चुकाई थी.

एक्सिडेंट से पहले पब में उड़ाए थे 90,000 रुपए
पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने कहा कि आरोपी हादसे से पहले पब में गया था और पब में उसने मात्र 90 मिनट के भीतर 48,000 रुपए उड़ाए थे.

पाइंट्स में समझें पूरा मामला
. रविवार तड़के पुणे के कल्याणी नगर इलाके में एक 17 साल के नाबालिग ने अपनी पोर्शे कार से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को कुचल दिया है. इस हादसे में दोनों मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई थी, जिसमें एक लड़का और एक लड़की शामिल थी.

. आरोपी पुणे के एक नामी बिल्डर का बेटा है.

. सड़क हादसे से पहले आरोपी नाबालिग अपने दोस्तों के साथ पब में गया था और वहा शराब पी थी.

. जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने आरोपी को पहले मात्र यातायात के नियमों को लेकर 300 शब्दों का निबंध लिखने की सजा देते हुए, हादसे के 15 घंटे के भीतर ही उसे रिहा कर दिया था, जिसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश था.

. इसके बाद प्रशासन ने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की और उसे 25 साल की उम्र तक गाड़ी चलाने से प्रतिबंध लगा दिया.


. पुलिस ने आरोपी नाबालिग के पिता विशाल अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है.