Minister Rajeev Chandrashekhar Reply To Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) तीसरे दिन नगालैंड पहुंची. इस दौरान राहुल ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. राम मंदिर (Ram Mandir) को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि 22 जनवरी को वो असम में रहेंगे. उन्होंने कहा कि आरएसएस और बीजेपी ने 22 जनवरी के कार्यक्रम को पूरी तरह नरेंद्र मोदी फंक्शन बना दिया है, ये पूरी तरह राजनीतिक कार्यक्रम बन गया है.
कांग्रेस की तरफ से राम मंदिर समारोह का निमंत्रण अस्वीकार करने को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी ने 22 तारीख को चुनावी फ्लेवर दे दिया है इसीलिए कांग्रेस अध्यक्ष वहां नहीं जा रहे हैं. हम सब धर्मों के साथ हैं. हिंदू संस्कृति के बड़े पुरोधाचार्य लोगों ने भी वहां जाने से मना कर दिया है, ऐसे में हमारे लिए वहां जाना बड़ा मुश्किल है.
#WATCH | On Congress leader Rahul Gandhi, Union Minister Rajeev Chandrasekhar says, "...Rahul Gandhi lives in this 'la-la' world, in my opinion...The people of India are wise enough. They understand Rahul Gandhi's politics ...And we will leave it to the people of India to decide… https://t.co/gB0oQ2mohG pic.twitter.com/lnP1a8coDb
— ANI (@ANI) January 16, 2024
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर राहुल गांधी ने जो बयान दिया उसके बाद केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrashekhar) ने उन पर पलटवार किया है. राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि भारत के लोग काफी समझदार हैं और वो राहुल गांधी की राजनीति को समझते हैं. उन्होंने कहा, "मेरी राय में, राहुल गांधी अपनी 'ला-ला' दुनिया में रहते हैं. भारत के लोग काफी समझदार हैं. हम ये फैसला भारत की जनता पर छोड़ेंगे कि उन्हें राहुल गांधी को क्या जवाब देना चाहिए.
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, "राहुल गांधी कुछ भी सोचें उससे फर्क नहीं पड़ता, कुछ समय पहले उनके गुरु ने भी ऐसे ही बातें कहीं थीं लेकिन हमारे लिए ये आस्था से जुड़ा विषय है, राहुल गांधी और कांग्रेस को राम मंदिर के लिए सोचने दीजिए, जो सोच रहे हैं. यह करोड़ों भारतीयों के लिए एक गहरा भावनात्मक मुद्दा है."