'अपने पतियों से कहें कि घर आकर शराब पिएं...', मंत्री ने दी महिलाओं को अजीबोगरीब सलाह
मध्य प्रदेश के एक मंत्री ने देश की तमाम महिलाओं को अपने पति की शराब छुड़ाने के लिए एक अजीबोगरीब नुश्खा बताया. एक नशा मुक्ति अभियान जागरूकता कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने पतियों से घर पर आकर शराब पीने के लिए कहें और जो पति नशे की हालत में घर आए उसे खाना ना दें. उन्होंने कहा कि नशेड़ियों के लिए महिलाएं एक बेलन गैंग बनाएं.
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने शुक्रवार को अपने शराबी पति से परेशान पत्नियों को उनकी शराब छुड़ाने का एक लाजवाब नुस्खा बताया. कुशवाह ने महिलाओं को सलाह देते हुए कहा कि वे अपने पतियों से घर लाकर शराब पीने के लिए कहें इससे उन्हें शर्म आएगी और वे शराब पीना छोड़ देंगे.
घर पर उनकी शराब पीने की लिमिट कम होगी
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह शुक्रवार को भोपाल में आयोजित नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम में बोल रहे थे. कुशवाह ने कहा कि पति जब घर लाकर सामने पिएंगे तो उनकी लिमिट कम हो जाएगी और धीरे-धीरे वे पीना भी छोड़ देंगे.
मंत्री ने कहा कि इससे उन्हें शर्म आएगी कि मैं अपनी पत्नी और बच्चों के सामने पी रहा हूं. कुशवाह ने महिलाओं से कहा कि पति के शराब पीने के दौरान उन्हें बताएं कि आगे चलकर तुम्हारे बच्चे भी शराब पिएंगे, इससे उन पर असर पड़ेगा.
पति शराब पीकर आए तो उसे खाना ना दें
नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि सामाजिक संस्कारों के कारण कई लोग ऐसा नहीं कर पाते हैं लेकिन गलत काम रोकने के लिए संस्कार आड़े नहीं आने चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर पति नशे की हालत में घर आए तो उसे खाना न दें. महिलाओं को बेलन गैंग बनाना चाहिए और ऐसे शराबियों को बेलन दिखाना चाहिए.
प्रदेश में शराबबंदी को लेकर क्या बोले मंत्री
वहीं जब उनसे मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में शराब पर प्रतिबंध है उन राज्यों में भी शराब धड़ल्ले से बिक रही है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर सरकारी स्तर पर वार्ता चल रही है. उन्होंने कहा कि सामाजिक जागरूकता से ही शराब पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है.