Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटों की गिनती जारी है. सुबह तक के रुझानों के अनुसार, बीजेपी पहले स्थान पर है. पिछले तीन सालों से दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी दूसरे स्थान पर है. इस चुनाव में एक छोटा बच्चा 'मिनी अरविंद केजरीवाल' सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
दरअसल, आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल का एक युवा समर्थक अव्यान तोमर आज सुबह उनके छोटे रूप में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री के घर पहुंचा.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें लड़के ने सफेद कॉलर वाला नीला स्वेटर और हरे रंग का पफ जैकेट पहना हुआ है. आपको बता दें, यह लुक आमतौर पर केजरीवाल इस सर्दी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पहनते थे. इसके साथ ही बच्चे ने केजरीवाल जैसा दिखने के लिए चश्मा और मूंछ भी लगाई हुई थी.
बच्चे का नाम अव्यान है, उसके पिता राहुल तोमर ने बताया कि हम हमेशा नतीजों वाले दिन यहां आते हैं. उसके पिता के मुताबिक आप ने अव्यान का नाम 'बेबी मफलर मैन' रखा है. यह पहली बार नहीं है जब अव्यान ने केजरीवाल की तरह कपड़े पहने हैं. बता दें, 2022 के दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए उसने लाल स्वेटर पहना हुआ था.
उस समय भी बच्चे ने मूंछों वाली आप की टोपी पहनी हुई थी और सिर पर मफलर लपेटा हुआ था. जैसे-जैसे आम आदमी पार्टी की सीटें बढ़ रही हैं, सभी बच्चे अपने ग्रुप में जश्न मनाते नजर आ रहे हैं.
#WATCH | Delhi: A young supporter of AAP National Convenor Arvind Kejriwal, Avyan Tomar reached the residence of Arvind Kejriwal dressed up as him to show support. pic.twitter.com/dF7Vevy6En
— ANI (@ANI) February 8, 2025
चुनावी नतीजों पर टिकी नजरें
दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है, जबकि AAP दूसरे स्थान पर है. कई एग्जिट पोल ने भाजपा को बहुमत मिलने का अनुमान जताया है, जिसमें पार्टी को 45-55 सीटों के बीच मिल सकती हैं.
वहीं, 2015 से सत्ता में रही AAP को इस बार बड़ा नुकसान होने की संभावना जताई गई है. अब देखना यह होगा कि केजरीवाल एक बार फिर दिल्ली की सत्ता में लौटते हैं या बीजेपी लंबे अंतराल के बाद राजधानी में वापसी करती है.