menu-icon
India Daily

राजस्थान में क्रैश हुआ MiG-29 फाइटर जेट, पायलट सेफ

भारतीय वायुसेना का एक मिग-29 लड़ाकू विमान सोमवार को राजस्थान के बाड़मेर में तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलट सुरक्षित है और किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
MiG-29 Fighter Jet Crashes
Courtesy: Social Medai

भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का एक मिग-29 लड़ाकू विमान सोमवार को राजस्थान के बाड़मेर में तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना से पहले मिग-29 जेट का पायलट सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकलने में कामयाब रहा. यह दुर्घटना बाड़मेर में उत्तरलाई एयरबेस के पास हुई है. 

बाड़मेर सेक्टर में वायुसेना अड्डे से प्रशिक्षण मिशन पर निकले लड़ाकू विमान में कुछ खराबी आ गई और बाड़मेर में उत्तरलाई के निकट एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त होने के तुरंत बाद उसमें आग लग गई. वायुसेना ने एक्स पर पोस्ट किया कि बाड़मेर सेक्टर में नियमित रात्रि प्रशिक्षण मिशन के दौरान भारतीय वायुसेना के मिग-29 में गंभीर तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण पायलट को विमान से बाहर निकलना पड़ा. पायलट सुरक्षित है और किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं.

दुर्घटना स्थल पर पहुंचे अधिकारी

बाड़मेर जिला कलेक्टर निशांत जैन, एसपी नरेंद्र सिंह मीना और अन्य जिला प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. हादसा सोमवार रात करीब 10 बजे हुआ. घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. डिफेंस पीआरओ अजिताभ शर्मा ने बताया कि मिग-29 फाइटर प्लेन क्रैश हुआ है.

जैसलमेर में क्रैश हुआ था तेजस

बता दें कि करीब 5 महीने पहले तेजस फाइटर जेट जैसलमेर में क्रैश हो गया था. जैसलमेर शहर से 2 किमी दूर जवाहर नगर स्थित भील समाज के हॉस्टल पर जा गिरा था. 4 महीने पहले जैसलमेर से 30 किमी दूर भारतीय वायुसेना का एक टोही विमान क्रैश हो गया था. ये एक मानव रहित एयरक्राफ्ट था. बॉर्डर पर नजर रखा करता था.