menu-icon
India Daily

चक्रवात हामून को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बांग्लादेश तट से टकराने का अनुमान

IMD Cyclone Hamoon Update: बंगाल की खाड़ी के ऊपर 23 किमी प्रति घंटे की गति से पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ गया है.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
चक्रवात हामून को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बांग्लादेश तट से टकराने का अनुमान

नई दिल्ली: बंगाल की खाड़ी के ऊपर 23 किमी प्रति घंटे की गति से पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर चक्रवाती तूफान हामून बढ़ गया है. मौसम विभाग के निदेशक की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, "अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान हामून उत्तर-पश्चिम और उससे सटे उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर पिछले 6 घंटों के दौरान 23 किमी प्रति घंटे की गति के साथ पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ गया है"

खतरनाक हुआ चक्रवाती तूफान हामून

आईएमडी ने कहा कि चक्रवात हामून मंगलवार सुबह 11:30 बजे पारादीप ओडिशा से लगभग 330 किमी पूर्व में अक्षांश 20.3°N और देशांतर 89.9°E के निकट क्षेत्र पर केंद्रित था. यह क्षेत्र दीघा (पश्चिम बंगाल) से 290 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व, खेपुपारा (बांग्लादेश) से 190 किमी दक्षिण और चटगांव (बांग्लादेश) से 305 किमी दक्षिण पश्चिम में है. अगले छह घंटों के दौरान हामून के धीरे-धीरे कमजोर होकर गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है.

25 अक्टूबर को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

आईएमडी ने कहा, “उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ते समय इसके और कमजोर होने और 25 अक्टूबर की सुबह तक चक्रवाती तूफान के रूप में चटगांव के दक्षिण के करीब बांग्लादेश तट को पार करने की संभावना है, जिसमें 80 से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं बढ़कर 100 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं.”

यह भी पढ़ें: 'एकजुट होकर अपने समाज में रावण को हराए...', दशहरा उत्सव में बोली राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू