menu-icon
India Daily

दिल्ली-एनसीआर में ठंड ने लोगों की जान निकाली, पंजाब-हरियाणा में भी सर्दी का कहर

मौसम विभाग के अनुसार, शीतलहर की स्थिति आने वाले दिनों में भी जारी रह सकती है. दिल्ली में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने का अनुमान है और अधिक सर्दी के साथ-साथ धुंध की स्थिति भी बनी रह सकती है. इसके साथ ही, पंजाब और हरियाणा में भी तापमान गिरने और शीतलहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Mercury dropped further in Delhi-NCR people shivered due to cold wave in Punjab and Haryana

उत्तर भारत में पारा गिरने के साथ कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. दिल्ली-एनसीआर और इसके आस-पास के क्षेत्रों में रविवार को शीतलहर की स्थिति बनी रही, जिससे लोगों को कड़ी ठंड का सामना करना पड़ा. पंजाब और हरियाणा भी इस बर्फीली हवा से प्रभावित हुए, जहां तापमान और गिरकर, लोगों को सर्दी से कांपने पर मजबूर कर दिया.

दिल्ली में तापमान और भी गिरा

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान और गिरकर 4.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया था, जो कि रविवार की शाम 5.30 बजे का तापमान था. इसके अलावा, दिल्ली के कुछ अन्य क्षेत्रों में भी कड़ाके की ठंड का असर देखा गया. पुसा वेधशाला में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले 24 घंटों में 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्शाता है. वहीं, नरेला में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहा.

दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी रविवार को 'खराब' श्रेणी में रही और प्रदूषण की स्थिति और अधिक बिगड़ गई. इस प्रकार, दिल्ली के निवासियों को न केवल ठंडी हवाओं का सामना करना पड़ा, बल्कि वायु प्रदूषण से जुड़ी समस्याओं से भी जूझना पड़ा.

पंजाब और हरियाणा में भी कड़ाके की सर्दी
पंजाब में भी शीतलहर का असर स्पष्ट देखा गया. गुरदासपुर और बठिंडा में रात का न्यूनतम तापमान क्रमशः 2 डिग्री सेल्सियस और 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पठानकोट में तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस था, जबकि अमृतसर में 3.9 डिग्री सेल्सियस की ठंडक पाई गई.

पंजाब के अन्य प्रमुख शहरों में भी सर्दी का असर रहा. लुधियाना में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस रहा और पटियाला में यह 3.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया.

हरियाणा में भी शीतलहर ने लोगों को प्रभावित किया. हिसार में न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस था, जबकि नारनौल में यह 3 डिग्री सेल्सियस रहा. बीहवानी और गुरुग्राम में भी सर्दी ने दस्तक दी, जहां बीहवानी में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और गुरुग्राम में 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रोहतक और अंबाला में भी ठंड का असर था, जहां तापमान क्रमशः 5.2 डिग्री सेल्सियस और 5.7 डिग्री सेल्सियस था.

शीतलहर के प्रभाव और आगे का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, शीतलहर की स्थिति आने वाले दिनों में भी जारी रह सकती है. दिल्ली में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने का अनुमान है और अधिक सर्दी के साथ-साथ धुंध की स्थिति भी बनी रह सकती है. इसके साथ ही, पंजाब और हरियाणा में भी तापमान गिरने और शीतलहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है.

इस समय शीतलहर के कारण लोग ठंड से बेहाल हैं, और अगले कुछ दिनों तक इस स्थिति के बने रहने की संभावना है, जिससे अधिक सर्दी और प्रदूषण की समस्या बढ़ सकती है.