'मानसिक स्थिति बिगड़ी.. इस्तीफा दें...', नीतीश कुमार पर जीतन राम मांझी का जुबानी हमला

Jitan Ram Manjhi: बिहार विधानसभा में फिर से हंगामा देखने को मिला. दरअसल बिहार विधानसभा में आरक्षण संशोधन बिल पेश करते वक्त सीएम नीतीश कुमार पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर बिफर गए.

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा में फिर से हंगामा देखने को मिला. दरअसल बिहार विधानसभा में आरक्षण संशोधन बिल पेश करते वक्त सीएम नीतीश कुमार पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर बिफर गए. बीजेपी ने इसे दलित का अपमान बताते हुए इसका विरोध किया. बीजेपी ने इसे दलित का अपमान बताया है.

'मानसिक संतुलन ठीक नहीं'

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, उन्हें तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए. जिस तरह से सीएम नीतीश कुमार ने उनका अपमान किया, वह बेहद ही गलत और अन्यायपूर्ण है. वह राज्य हित में निर्णय नहीं ले पा रहे हैं इसलिए उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए"

'विधानसभा की कार्यवाही स्थगित'

विधानसभा सत्र के शुरूआत से पहले ही विधानसभा अध्यक्ष के चेंबर के बाहर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए. उनके साथ नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग की. वहीं जीतन राम मांझी आज इस मुद्दे पर राज्यपाल से मिल सकते हैं. बिहार विधानसभा में जीतन राम मांझी के बयान को लेकर हंगामे की वजह से विधानसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है.

भड़क गए नीतीश कुमार

दरअसल, बिहार विधानसभा में जातिगत सर्वे और आरक्षण का दायरा बढ़ाने पर चर्चा चल रही थी. इसी चर्चा के बीच जीतनराम मांझी ने कहा कि बिहार में जनगणना सही नहीं हुई है. ऐसा हुआ है तो सही लोगों तक लाभ नहीं पहुंचेगा. इसी बीच नीतीश कुमार खड़े हुए और जीतनराम मांझी पर बरस पड़े. नीतीश कुमार ने कहा, ‘ये क्या बोलेगा, इसे हम गलती से मुख्यमंत्री बना दिए थे, ये बोलता है कि हम मुख्यमंत्री थे, क्या मुख्यमंत्री था. मांझी तो मेरी मूर्खता से मुख्यमंत्री बना था.’

यह भी पढ़ें: अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से एस जयशंकर की मुलाकात, रक्षा-सुरक्षा समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा