पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आज दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया जाएगा. सरकार की ओर से फैसला लिया गया है कि 28 दिसंबर 2024 को सुबह 11:45 बजे नई दिल्ली के निगमबोध घाट पर मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मांग रखी है कि मनमोहन सिंह का जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा वहां स्मारक बनाया जाए. उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह से बात की है.
सूत्रों के मुताबिक अगले कुछ दिनों में स्मारक की जगह तय की जाएगी. मनमोहन सिंह के परिवार को इसके लिए जानकारी दी गई है.कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने टेलीफोन पर हुई बातचीत के संबंध में कहा कि मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार, जो कल यानी 28 दिसंबर 2024 को होगा उनके अंतिम विश्राम स्थल पर करने का अनुरोध किया जो भारत के महान सपूत की स्मृति के लिए एक पवित्र स्थल होगा. लेकिन गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि पूर्व प्रधानमंत्री का शनिवार को सुबह 11.45 बजे निगमबोध घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा, लेकिन स्मारक को लेकर कोई बात नहीं कही गई थी.
मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने का फैसला
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने का फैसला किया है. हालांकि बीजेपी ने कांग्रेस पर इस मुद्दे पर भी राजनीति करने का आरोप लगाया. कांग्रेस जहां अंतिम संस्कार किया जाए वहीं पर मनमोहन सिंह का स्मारक बने. मनमोहन सिंह के सम्मान में स्मारक बनाने के सरकार के निर्णय से कांग्रेस को अवगत करा दिया गया है, लेकिन वे इस मुद्दे पर राजनीति में लगे हुए हैं. गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सरकार स्मारक के लिए जगह आवंटित करेगी.
निगमबोध घाट में अंतिम संस्कार
मनमोहन सिंह का गुरुवार रात निधन हो गया था. वे 92 साल के थे. आज सुबह 8 बजे उनका पार्थिव शरीर कांग्रेस मुख्यालय लाया जाएगा. जहां सुबह 8:30 बजे से 9:30 बजे तक लोग और कांग्रेस कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे. इसके बाद निगमबोध घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. वे 2004 से 2014 के बीच 10 वर्षों तक भारत के प्रधानमंत्री रहे.