menu-icon
India Daily

'वक्फ के लिए दें देंगे कुर्बानी', जंतर मंतर पर मुस्लिम लॉ बोर्ड का वक्फ बिल के खिलाफ हल्ला बोल, AIMPLB पर BJP ने साधा निशाना

Members of AIMPLB protests against Waqf Amendment Bill at Jantar Mantar: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मंगलवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Members of AIMPLB protests against Waqf Amendment Bill at Jantar Mantar BJP slams
Courtesy: Social Media

Members of AIMPLB protests against Waqf Amendment Bill at Jantar Mantar: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने दिल्ली के जंतर मंतर पर वक्फ (संशोधन) बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया. बोर्ड का कहना है कि यह बिल मुस्लिम समुदाय पर "सीधा हमला" है और इससे वक्फ संपत्तियों का "हडपना" संभव हो सकता है. AIMPLB ने एक बयान में कहा कि यह वक्फ संशोधन बिल समुदाय के खिलाफ एक गंभीर कदम है.

AIMPLB ने वक्फ बिल को मुस्लिम समुदाय के अधिकारों पर हमला बताते हुए कहा कि यह बिल वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा और प्रशासन को प्रभावित करेगा. AIMPLB के प्रवक्ता सैयद कासिम रसूल इलियास ने इस बिल को "भेदभावपूर्ण" करार दिया और कहा कि इसके द्वारा मुस्लिमों की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को खतरा हो सकता है.

प्रदर्शन 13 मार्च को होने वाला था, लेकिन होली के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. बोर्ड के अधिकारियों ने इस प्रदर्शन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी, जिसमें उन्होंने इस बिल को लेकर अपनी चिंताओं को व्यक्त किया था. उनका कहना था कि यह विधेयक मुस्लिम समाज को कमजोर करने के लिए लाया जा रहा है और इसे किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जाएगा.

JPC ने बिल को दी थी मंजूरी

वहीं, इस बिल को लेकर केंद्र सरकार का कहना है कि यह वक्फ संपत्तियों के उचित प्रबंधन और उनके लाभकारी उपयोग के लिए लाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वक्फ (संशोधन) बिल को मंजूरी दी थी, जिसके बाद इसे संसद में पेश करने की प्रक्रिया शुरू हो गई. इसमें जॉइंट पार्लियामेंटरी कमेटी (JPC) के सुझावों को भी शामिल किया गया है.

BJP ने साधा निशाना

BJP ने AIMPLB के प्रदर्शन को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. भाजपा के सांसद जगदंबिका पाल, जो JPC के अध्यक्ष भी हैं, ने कहा कि AIMPLB का प्रदर्शन संसद के अधिकार को चुनौती देने और समाज में विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा, "JPC ने AIMPLB को इस संशोधन पर विचार करने के लिए आमंत्रित किया था, और उनकी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए इस संशोधन को पेश किया गया है. यह संशोधन गरीबों, महिलाओं, विधवाओं और बच्चों को वक्फ से होने वाले लाभ का लाभ देगा."

बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने AIMPLB पर आरोप लगाया कि वे वक्फ के नाम पर देश में दंगे भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "वक्फ सिर्फ एक बहाना है, इनका असली मकसद देश में हिंसा फैलाना और वोटबैंक की राजनीति करना है. यह संगठन और उनके राजनीतिक समर्थक हमेशा मुस्लिम समुदाय को भड़काने की कोशिश करते हैं."