Mehul Choksi: बेल्जियम में गिरफ्तार किए भगोड़े बिजनेसमैन मेहुल चोकसी को प्रत्यर्पित करने के लिए भारत ने ब्रसेल्स से अनुरोध किया है. 12 अप्रैल को उसे गिरफ्तार किया गया था. बेल्जियम संघीय लोक न्याय सेवा ने जानकारी दी कि मेहुल चोकसी को प्रत्यर्पित करने के लिए भारत का अनुरोध प्राप्त हुआ है. इस मामले में बेल्जियम आगे की कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया की तैयारी कर रही है.
Also Read
- 'नेहरू ने स्वतंत्रता के बाद अंबेडकर को दरकिनार कर किया अपमानित', 2 वीडियो जारी कर बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
- Nisha Rawal Slams Trolls: बेटे के साथ वीडियो पर ट्रोल करने वालों को निशा रावल ने लिया आड़े हाथ, खड़े-खड़े लगा दी क्लास
- बार में दूल्हे की दोस्तों और पिता के सामने हार्ट अटैक से मौत, अगले महीने होने वाली थी शादी, मृतक का एक मासूम बेटा भी
Fugitive Mehul Choksi arrested in Belgium
— ANI (@ANI) April 14, 2025
The Belgian Federal Public Service of Justice says, "Mehul Choksi was arrested on Saturday, April 12, 2025. He is being detained in anticipation of further judicial proceedings. Access to his legal counsel has been assured. The Belgian… pic.twitter.com/EUbTcmW8dx
बेल्जियम सरकार गिरफ्तार किए गए मेहुल चोकसी को सरकारी काउंसलर भी उपलब्ध कराएगी. बातते चलें कि 2018 में पंजाब नेशनल बैंक में हजारों करोड़ रुपये की घोटाले की खबर आई थी. इस घोटाले में नीरव मोदी, उसकी पत्नी, भाई निशाल औऱ उसका चाचा मेहुल चोकसी मुख्य आरोपी हैं.
बेल्जियम ने भारत को लेकर क्या कहा?
बेल्जियम संघीय लोक न्याय सेवा ने बताया, "मेहुल चोकसी को शनिवार 12 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार किया गया. उन्हें आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए हिरासत में लिया जा रहा है. उसे कानूनी सलाहकार मुहैया कराया जाएगा. बेल्जियम संघीय लोक न्याय सेवा इस बात की पुष्टि कर सकती है कि भारतीय एजेंसियों ने हमसे मेहुल चोकसी को प्रत्यर्पित करने के लिए अनुरोध किया है."
स्विट्जरलैंड भागने की फिराक में था मेहुल चोकसी
पिछले सप्ताह के सोमवार को मेहुल चोकसी के वकील ने भगोड़े हीरा कारोबारी जिस पर पंजाब नेशनल बैंक के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है उसे बेल्जियम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चोकसी बेल्जियम से स्विट्जरलैंड भागने की फिराक में था.
अब भारत के अधिकारी बेल्जिम की उड़ान भरने के लिए तैयार है. मेहुल चोकसी की अगली सुनवाई तक शायद भारतीय एजेंसियों के अधिकारी बेल्जियम पहुंच सकते हैं.