menu-icon
India Daily

मेहुल चोकसी को लेने भारत के अधिकारी जाएंगे बेल्जियम, इंडिया ने प्रत्यर्पण के लिए किया अनुरोध, ब्रसेल्स ने दी जानकारी

Mehul Choksi: भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकीस इस समय बेल्जिमय की जेल में बंद है. उसके भारत लाने की तैयारी में भारतीय एजेंसियां जुट गई हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Mehul Choksi India Requested Belgium Authorities to extradition Indian officials to travel to Belgiu
Courtesy: Social Media

Mehul Choksi: बेल्जियम में गिरफ्तार किए भगोड़े बिजनेसमैन मेहुल चोकसी को प्रत्यर्पित करने के लिए भारत ने ब्रसेल्स से अनुरोध किया है. 12 अप्रैल को उसे गिरफ्तार किया गया था. बेल्जियम संघीय लोक न्याय सेवा ने जानकारी दी कि मेहुल चोकसी को प्रत्यर्पित करने के लिए भारत का अनुरोध प्राप्त हुआ है. इस मामले में बेल्जियम आगे की कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया की तैयारी कर रही है. 

बेल्जियम सरकार गिरफ्तार किए गए मेहुल चोकसी को सरकारी काउंसलर भी उपलब्ध कराएगी. बातते चलें कि  2018 में पंजाब नेशनल बैंक में हजारों करोड़ रुपये की घोटाले की खबर आई थी. इस घोटाले में नीरव मोदी, उसकी पत्नी, भाई निशाल औऱ उसका चाचा मेहुल चोकसी मुख्य आरोपी हैं. 

बेल्जियम ने भारत को लेकर क्या कहा?

बेल्जियम संघीय लोक न्याय सेवा ने बताया, "मेहुल चोकसी को शनिवार 12 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार किया गया. उन्हें आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए हिरासत में लिया जा रहा है. उसे कानूनी सलाहकार मुहैया कराया जाएगा. बेल्जियम संघीय लोक न्याय सेवा इस बात की पुष्टि कर सकती है कि भारतीय एजेंसियों ने हमसे मेहुल चोकसी को प्रत्यर्पित करने के लिए अनुरोध किया है."

स्विट्जरलैंड भागने की फिराक में था मेहुल चोकसी

पिछले सप्ताह के सोमवार को मेहुल चोकसी के वकील ने भगोड़े हीरा कारोबारी जिस पर पंजाब नेशनल बैंक के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है उसे बेल्जियम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चोकसी बेल्जियम से स्विट्जरलैंड भागने की फिराक में था. 

अब भारत के अधिकारी बेल्जिम की उड़ान भरने के लिए तैयार है. मेहुल चोकसी की अगली सुनवाई तक शायद भारतीय एजेंसियों के अधिकारी बेल्जियम पहुंच सकते हैं.