'200 यूनिट बिजली और 12 सिलिंडर फ्री देंगे...', अब महबूबा मुफ्ती ने जारी किया PDP का मैनिफेस्टो
PDP Manifesto: महबूबा मुफ्ती की पीडीपी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपना मैनिफेस्टो जारी कर दिया है. इस मौके पर महबूबा मुफ्ती ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर के लिए अनुच्छेद 370 और पूर्ण राज्य का दर्जा फिलहाल मुद्दा नहीं है. बता दें कि पीडीपी फिलहाल अकेले ही चुनाव में उतर रही है और वह अभी तक किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं है.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अब पीपल्स डेमोक्रैटिक पार्टी (PDP) ने अपना मैनिफेस्टो जारी कर दिया है. महबूबा मुफ्ती ने इस मौके पर कहा कि फिलहाल उनके लिए सीटों का बंटवारा और पूर्ण राज्य का दर्जा महत्व नहीं रखता है. उन्होंने वादा किया है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो आम लोगों को 200 यूनिट बिजली फ्री की जाएगी, 12 महीने में 12 गैस सिलिंडर मुफ्त में दिए जाएंगे. इतना ही नहीं दिव्यागों को आर्टिफिशियल स्कूटी, धर्म स्थलों को फ्री बिजली, 60 हजार संविदा कर्मचारियों को पक्की नौकरी और हर जिले में मिनी सचिवालय बनाने जैसे वादे किए गए हैं.
इस मौके पर महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'मैंने पहले भी कहा है कि यह चुनाव पूर्ण राज्य के दर्जे या सीट शेयरिंग के लिए नहीं है. हमारा बड़ा लक्ष्य है. वह लक्ष्य ये है कि पिछले 77 साल से जम्मू-कश्मीर मुसीबत में है. जिसकी वजह से आप कहीं भी जाइए कोई भी वर्दी वाला आपके कपड़े उतारकर आपकी चेकिंग कर सकता है. उस वक्त आपकी डिग्निटी कहां जाती है? हम उसी डिग्निटी के लिए लड़ रहे हैं. इन लोगों ने यहां के चीफ मिनिस्टिर को एक म्युनिसिपलिटी का सीएम बनाने की भी जरूरत नहीं समझी लेकिन जितना ये देंगे हम उसी में लड़ेंगे.'
'तो हम कांग्रेस और NC का साथ देने को तैयार हैं...'
कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन के सवाल पर महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'गठबंधन और सीट शेयरिंग तो बहुत दूर की बात है, अगर कांग्रेस और नेशनल कॉनफ्रेंस हमारे एजेंडे को अपनाने के लिए तैयार हैं कि रेजॉल्यूशन ऑफ कश्मीर जरूरी है, टॉप प्रायॉरिटी है तो सभी सीटों पर उनके पीछे चलने को तैयार हैं. मेरे लिए यही सबसे बड़ी प्राथमिकता है. ये सीटें मेरे लिए कोई मायने नहीं रखती हैं. हमने जब भी अलायंस किया तो हमारा अजेंडा था. कांग्रेस और NC का गठबंधन तो सिर्फ सीट का है, अजेंडे का नहीं.'
चुनावी वादे करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'हम जितना कर सकते हैं उतना ही कहेंगे इसलिए 200 यूनिट बिजली फ्री देंगे. वन टाइम सेटलमेंट होगा बिजली के बिल का, पानी का टैक्स खत्म करेंगे, गरीबों के मुफ्ती मोहम्मद सईद वाली योजना फिर लाएंगे, हर गरीब परिवार को साल भर में 12 सिलिंडर फ्री देंगे. स्टैंप ड्यूटी को वापस लाएंगे. सामाजिक सुरक्षा की पेंशन को दोगुना करेंगे.'
PDP के बड़े चुनावी वादे:-
- हर परिवार को 200 यूनिट बिजली फ्री
- गरीब परिवारों को हर महीने एक गैस सिलिंडर, इस तरह 12 सिलिंडर देंगे
- बुजुर्गों और अन्य लोगों को मिलने वाली पेंशन को दोगुना किया जाएगा
- हर जिले में मिनी सचिवालय बनाने का वादा
- दिव्यांग लोगों को आर्टिफिशियल स्कूटी दी जाएगी
- PSA और एनमी ऐक्ट को वापस लिया जाएगा
- मस्जिदों, मंदिरों और गुरुद्वारों को फ्री बिजली दी जाएगी
- 60 हजार संविदा कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा
- जमात इस्लामी पर लगे बैन को वापस लिया जाएगा