जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अब पीपल्स डेमोक्रैटिक पार्टी (PDP) ने अपना मैनिफेस्टो जारी कर दिया है. महबूबा मुफ्ती ने इस मौके पर कहा कि फिलहाल उनके लिए सीटों का बंटवारा और पूर्ण राज्य का दर्जा महत्व नहीं रखता है. उन्होंने वादा किया है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो आम लोगों को 200 यूनिट बिजली फ्री की जाएगी, 12 महीने में 12 गैस सिलिंडर मुफ्त में दिए जाएंगे. इतना ही नहीं दिव्यागों को आर्टिफिशियल स्कूटी, धर्म स्थलों को फ्री बिजली, 60 हजार संविदा कर्मचारियों को पक्की नौकरी और हर जिले में मिनी सचिवालय बनाने जैसे वादे किए गए हैं.
इस मौके पर महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'मैंने पहले भी कहा है कि यह चुनाव पूर्ण राज्य के दर्जे या सीट शेयरिंग के लिए नहीं है. हमारा बड़ा लक्ष्य है. वह लक्ष्य ये है कि पिछले 77 साल से जम्मू-कश्मीर मुसीबत में है. जिसकी वजह से आप कहीं भी जाइए कोई भी वर्दी वाला आपके कपड़े उतारकर आपकी चेकिंग कर सकता है. उस वक्त आपकी डिग्निटी कहां जाती है? हम उसी डिग्निटी के लिए लड़ रहे हैं. इन लोगों ने यहां के चीफ मिनिस्टिर को एक म्युनिसिपलिटी का सीएम बनाने की भी जरूरत नहीं समझी लेकिन जितना ये देंगे हम उसी में लड़ेंगे.'
#WATCH | J&K: PDP chief Mehbooba Mufti says, "We want to say that we will give free electricity up to 200 units, we want to abolish tax on water, there should be no meters for water. For the poor who have 1 to 6 people in their house, we want to implement the Mufti Mohammad… pic.twitter.com/OzWB7R8hpU
— ANI (@ANI) August 24, 2024
कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन के सवाल पर महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'गठबंधन और सीट शेयरिंग तो बहुत दूर की बात है, अगर कांग्रेस और नेशनल कॉनफ्रेंस हमारे एजेंडे को अपनाने के लिए तैयार हैं कि रेजॉल्यूशन ऑफ कश्मीर जरूरी है, टॉप प्रायॉरिटी है तो सभी सीटों पर उनके पीछे चलने को तैयार हैं. मेरे लिए यही सबसे बड़ी प्राथमिकता है. ये सीटें मेरे लिए कोई मायने नहीं रखती हैं. हमने जब भी अलायंस किया तो हमारा अजेंडा था. कांग्रेस और NC का गठबंधन तो सिर्फ सीट का है, अजेंडे का नहीं.'
चुनावी वादे करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'हम जितना कर सकते हैं उतना ही कहेंगे इसलिए 200 यूनिट बिजली फ्री देंगे. वन टाइम सेटलमेंट होगा बिजली के बिल का, पानी का टैक्स खत्म करेंगे, गरीबों के मुफ्ती मोहम्मद सईद वाली योजना फिर लाएंगे, हर गरीब परिवार को साल भर में 12 सिलिंडर फ्री देंगे. स्टैंप ड्यूटी को वापस लाएंगे. सामाजिक सुरक्षा की पेंशन को दोगुना करेंगे.'