झारखंड कांग्रेस नेताओं के साथ आलाकमान की बड़ी बैठक, 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर ब्लूप्रिंट तैयार

Congress: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर झारखंड के नेताओं के साथ बैठक की.

नई दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर झारखंड के नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद खड़गे ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि "आज हमने 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए झारखंड कांग्रेस की तैयारियों का जायजा लिया. हम झारखंड राज्य में एक स्थिर सरकार के लिए प्रतिबद्ध हैं और लगातार काम कर रहे हैं. लोगों की बेहतरी के लिए प्रयासरत हूं. कांग्रेस पार्टी झारखंड के जल, जंगल, जमीन के अधिकार और राज्य के विकास के लिए समर्पित है"

लोकसभा चुनाव का रण फतह करने के लिए कांग्रेस पार्टी के चुनावी रणनितीकारों ने जीत हासिल करने की रणनीति बनाना शुरु कर दिये है. इसी सिलसिले में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने पार्टी मुख्यालय में झारखंड कांग्रेस प्रदेश इकाई के नेताओं के साथ मैराथन बैठक करके आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की चुनावी तैयारियों का जायजा लिया.

इस बैठक में झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अलावा, राज्य सरकार के कांग्रेस कोटे के मंत्री, सांसद विधायकों ने भाग लिया.बैठक में झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय भी मौजूद रहे. सभी नेताओं ने आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विचार मंथन किया. 

वहीं कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है. बैठक में पार्टी के सभी नेताओं ने मिलकर फैसला लिया कि उनकी पार्टी दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस बैठक में गठबंधन और आम आदमी पार्टी को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई.

यह भी पढ़ें: "MP में सरकार बनने पर बजरंग दल नहीं लगाएंगे बैन.. कुछ अच्छे लोग भी....", दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान