menu-icon
India Daily

CM सस्पेंस के बीच शिवराज सिंह चौहान और प्रह्लाद पटेल की मुलाकात, क्या कोई गुल खिलाएगी यह जोड़ी!

भोपाल में 11 दिसंबर को होने वाली विधायक दल की बैठक से पहले प्रहलाद पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की है.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

हाइलाइट्स

  • CM सस्पेंस के बीच शिवराज सिंह चौहान और प्रह्लाद पटेल की मुलाकात
  • MP में 11 दिसंबर को होगी BJP विधायक दल की बैठक

नई दिल्ली: भोपाल में 11 दिसंबर को होने वाली विधायक दल की बैठक से पहले प्रहलाद पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की है. इन दोनों नेताओं की मुलाकात सीएम हाउस में हुई है. इस दौरान काफी देर तक इन दोनों नेताओं ने बातचीत की. सीएम शिवराज सिंह और प्रह्लाद पटेल की मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद मध्य प्रदेश के अगले सीएम को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे है. राज्य के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर प्रह्लाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नाम रेस में आगे बताए जा रहे है. ऐसे में 11 दिसंबर को होने वाली विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम पर तस्वीर साफ होगी. 

प्रह्लाद पटेल का इस्तीफा मंजूर

विधानसभा चुनाव में नरसिंहपुर विधानसभा से विधायक चुने जाने के बाद प्रह्लाद पटेल ने सांसद और केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. मोदी सरकार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और जल शक्ति राज्यमंत्री रहे प्रह्लाद सिंह पटेल का इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंजूर कर लिया है. उनकी जगह उनके मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे को सौंपा गया है. 

विधायक दल की बैठक में CM का होगा चयन 

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद 11 दिसंबर को भोपाल में विधायक दल की बैठक बुलाई गयी है. विधायक दल की बैठक के लिए तय किये गए पर्यवेक्षक नवनिर्वाचित विधायकों से चर्चा के बाद सीएम चेहरे का ऐलान करेंगे. भेजे गए पर्यवेक्षक इस बैठक में विधायकों की पंसद पूछने के साथ-साथ और आलाकमान की पंसद का नाम का प्रस्ताव भी रखेंगे. उसके बाद सर्वसम्मति से सीएम पद के नाम का ऐलान होगा. बीजेपी ने मध्य प्रदेश के लिए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण और राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा के नाम का ऐलान किया है.