menu-icon
India Daily

मणिपुर की तरह यूपी में हैवानों ने पार की हैवानियत की सारी हदें, निर्वस्त्र किशोरी मांगती रही कपड़े, लेकिन दरिंदे उसे पीटते रहे

UP के मेरठ जिले में मणिपुर की तरह हैवानों ने हैवानियत की सारी हदें पर कर दी. किठौर थाना इलाके में एक किशोरी के साथ दरिंदों ने दुष्कर्म किया फिर उसको निर्वस्त्र कर उसकी पिटाई की.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
मणिपुर की तरह यूपी में हैवानों ने पार की हैवानियत की सारी हदें, निर्वस्त्र किशोरी मांगती रही कपड़े, लेकिन दरिंदे उसे पीटते रहे

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश से देश को शर्मशार कर देने वाली ख़बर आई है. यूपी के मेरठ जिले में मणिपुर की तरह हैवानों ने हैवानियत की सारी हदें पर कर दी. जिले के किठौर थाना इलाके में एक किशोरी के साथ दरिंदों ने दुष्कर्म किया फिर उसको निर्वस्त्र कर उसकी पिटाई की और वीडियो बनाया. अमर उजाला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक वायरल हुए वीडियो में किशोरी पापियों से हाथ जोड़कर रोते हुए अपने कपड़े मांगती रही. लेकिन दरिंदे उसे पीटते रहे.

यह भी पढ़ें- आपके घर में लगा बल्ब बन सकता है कैंसर का कारण, वैज्ञानिकों ने किया चौंकाने वाला दावा

किशोरी को निर्वस्त्र अवस्था में आरोपी खेत से रोड़ तक पीटते-पीटते ले गए. किशोरी के पिता ने शाकिर के खिलाफ बेटी को निकाह का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी शाकिर किशोरी को अपने प्रेम जाल में फंसाने के बाद उसका दुष्कर्म करता रहा.

आरोपी शाकिर को दोस्त पप्पू उर्फ जावेद पुत्र रियासत, शोएब गद्दी पुत्र जफ़रयाब, हैदर पुत्र गुलजार और आलम ने लड़की के वस्त्र छीन लिए. इसके बाद उन्होंने किशोरी का वीडियो बनाया. किशोरी अपना मुंह छुपाते हुए उनसे अपनी इज्जत की भीख मांगती रही. लेकिन आरोपी उसे गालियां देते रहें और चाटा मारते रहे.

आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस मामले को लेकर जब लड़की के परिवार वालों ने इसका विरोध किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई.  इस मामले  में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये घटना तीन महीने पुरानी बताई जा रही है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा मारपीट, छेड़खानी, दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें- वो राजा जिसका हजारों लोगों के सामने किया गया था सिर कलम, जानिए क्यों दी गई थी ऐसी दर्दनाक सजा