Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर से एक खबर सामने आई है जहां एक शादीशुदा शख्स ने दूसरी शादी कर ली है. बात का खुलासा होने के बाद परिवार में हंगामा मच गया था. शादीशुदा शख्स का नाम आरिफ है. आरिफ को लाडो पंजाबन से मोहब्बत हो गई. कहा जा रहा है कि आरिफ 2 बच्चों का बाप है.
जब बीवी गुलफ्शा को आरिफ के अफेयर के बारे में पता चला तो अपने परिवार के साथ लाडो के घर पहुंच गई. वहीं, गुलफ्शा ने आरिफ को रंगेहाथ पकड़ लिया. बीवी गुलफ्शा के आते ही आरिफ के होश उड़ गए. फिर बीवी ने शौहर के हाथ बांधकर आरिफ को सड़क जोर-जोर से चप्पलों से पीटा. गुलफ्शा ने लाड़ो की भी पिटाई कर दी.
#मेरठ में शादीशुदा आरिफ को लाड़ो पंजाबन से मुहब्बत हो गई
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) April 4, 2025
आरिफ 2 बच्चों का बाप है. नई आशिकी की कहानी बीबी गुलफ्शा को पता चली तो वह अपने परिजनो को लेकर लाडो के घर पहुंची और आरिफ को उसके साथ रंगेहाथ पकड़ लिया
फिर क्या था.. हाथ बांधकर आरिफ को सड़क पर बिठाकर चप्पलों से पीटा. लाड़ो… pic.twitter.com/lvVTO7yUDx
इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. @hindipatrakar नाम के यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'मेरठ में शादीशुदा आरिफ को लाडो पंजाबन से मोहब्बत हो गई. आरिफ 2 बच्चों का बाप है. नई आशिकी की कहानी बीबी गुलफ्शा को पता चली तो वह अपने परिजनों को लेकर लाडो के घर पहुंची और आरिफ को उसके साथ रंगेहाथ पकड़ लिया. फिर क्या था.. हाथ बांधकर आरिफ को सड़क पर बिठाकर चप्पलों से पीटा. लाड़ो की भी पिटाई की. आशिकी का जनाजा निकल गया. गुलफ्शा का दावा है कि आरिफ ने लाड़ो से दूसरी शादी भी की है. पूरा मामला अब पुलिस थाने में है'.
पत्नी गुलफ्शा ने दावा किया है कि आरिफ ने लाडो को रहते हुए दूसरी शादी कर ली थी. अब यह मामला पुलिस थाने में है. पुलिस मामले को लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है.