menu-icon
India Daily

अयोध्या में मीरा मांझी ने पिलाई चाय तो अब PM मोदी ने भेजे Gift, पत्र लिखकर कही यह बात

पीएम मोदी ने मीरा को लिखे लेटर में कहा कि प्रभु श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में आप और आपके परिवार से मुलाकात हुआ. मुलाकात के दौरान आपके यहां की चाय पीकर बहुत प्रसन्नता हुई.

auth-image
Edited By: Naresh Chaudhary
Meera Manjhi, Meera Manjhi Ayodhya, PM Modi, PM Modi Letter

हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी ने कहा उज्ज्वला योजना में आपका नंबर सिर्फ एक आंकड़ा नहीं है
  • पीएम मोदी ने बच्चों के लिए भेजीं ड्रॉइंग बुक-कलर्स और चाय का सेट

Meera Manjhi Ayodhya: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दौरा किया. भव्य तरीके से सजाई गई अयोध्या नगरी में मोदी का विशाल रोडशो भी हुआ. इस दौरान पीएम ने एक घर में पहुंच कर परिवार के साथ चाय पी. ये घर था मीरा मांझी का. यहां पीएम मोदी करीब 15 मिनट तक रुके और परिवार से बातें कीं. अब पीएम मोदी ने मीरा मांझी के परिवार के लिए गिफ्ट भेजे हैं. साथ ही परिवार के लिए एक पत्र लिखा है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  

पीएम मोदी ने मीरा को लिखे लेटर में कहा कि प्रभु श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में आप और आपके परिवार से मुलाकात हुआ. मुलाकात के दौरान आपके यहां की चाय पीकर बहुत प्रसन्नता हुई. 

पीएम मोदी ने बच्चों के लिए भेजीं ड्रॉइंग बुक-कलर्स और चाय का सेट

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी मीरा मांझी और उनके परिवार के लिए चाय सेट, बच्चों के लिए कलर्स, ड्रॉइंग बुक और कई चीजें भेजी हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने मीरा मांझी के परिवार को पत्र के माध्यम से नए साल की शुभकामाएं और बधाइयां दी हैं. उन्होंने पत्र में लिखा है कि अयोध्या से आने के बाद मैंने कई टीवी चैनलों पर आपका इंटरव्यू देखा. 

उनमें आपका और आपके परिवार का आत्मविश्वास देखकर मुझे खुशी है. जितने सरल और सहज स्वभाग से आपने लोगों के साथ अपने अनुभवों को साझा किया उसे देखकर अच्छा लगा. आप जैसे मेरे करोड़ों परिवारजनों के चेहरों की यह मुस्कान ही मेरी पूंजी है. सबसे बड़ा संतोष है जो मुझे देश के लिए जी-जान से कार्य करने की नई ऊर्जा देता है.

पीएम मोदी ने कहा उज्ज्वला योजना में आपका नंबर सिर्फ एक आंकड़ा नहीं है 

पत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लिखा है कि आपका उज्ज्वला योजना की 10 करोड़ वां लाभार्थी बनना एक आंकड़ा भर नहीं है, बल्कि मैं इसे करोड़ों देशवासियों के बड़े-बड़े सपनों और संकल्पों के पूरे होने की एक कड़ी के रूप में देखता हूं. मुझे विश्वास है कि अमृत काल में आप जैसे आकांक्षाओं से भरे करोड़ों देशवासियों की जीवटता और उत्साह एक भव्य व विकसित भारत के निर्माण के हमारे लक्ष्य को सिद्ध करने में अहम भूमिका निभाएगा. बच्चों को स्नेह और परिवार के अच्छे स्वास्थ्य व उज्जवल भविष्य की कामना सहित.