menu-icon
India Daily

'चैत्र नवरात्रि में बंद रहे मीट शॉप', BJP विधायक रविकांत ने डीएम को लिखा पत्र

दिल्ली के त्रिलोकपुरी से भाजपा विधायक रविकांत ने 30 मार्च से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्रि की अवधि के लिए पूर्वी दिल्ली में मीट की दुकानों को बंद रखने का आग्रह किया है. उन्होंने शास्त्री नगर के जिला मजिस्ट्रेट को पत्र लिखा है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
MLA Ravikant
Courtesy: Social Media

दिल्ली के त्रिलोकपुरी से भाजपा विधायक रविकांत ने 30 मार्च से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्रि की अवधि के लिए पूर्वी दिल्ली में मीट की दुकानों को बंद रखने का आग्रह किया है. पूर्वी जिले के शास्त्री नगर के जिला मजिस्ट्रेट को लिखे पत्र में कांत ने अनुरोध किया कि पवित्रता बनाए रखने और दिल्ली भर में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए नौ दिवसीय उत्सव के दौरान मीट की दुकानें बंद रखी जाएं. 

अपने पत्र में उन्होंने लिखा, अनुरोध है कि नवरात्रि के दौरान दिल्ली भर में सफाई सुनिश्चित करने के साथ-साथ मीट की दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. कोई पशु वध नहीं होना चाहिए ताकि पवित्रता बनी रहे. उन्होंने 30 मार्च से शुरू होने वाले आगामी चैत्र नवरात्रि और हिंदू नववर्ष समारोह के महत्व पर भी प्रकाश डाला. अपने पत्र में उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि संपूर्ण सनातन हिंदू समुदाय, देवी दुर्गा के भक्त इन नौ दिनों को भक्ति, उपवास और श्रद्धा के साथ मनाते हैं. 

पत्र में कहा गया है सनातन समाज मां दुर्गा का परम भक्त है और आगामी 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है. हिंदू समाज इन नौ दिनों को पूजा-अर्चना और उपवास के साथ पवित्र पर्व के रूप में बड़ी श्रद्धा के साथ नवरात्रि के रूप में मनाता है. खास बात यह है कि इसी दिन हिंदू नववर्ष भी शुरू होता है. सनातन समाज के लिए ये सबसे पवित्र दिन हैं और इसलिए हिंदू समाज अपनी पवित्रता को बनाए रखने के साथ-साथ घरों, बाहर और मंदिरों में साफ-सफाई सुनिश्चित करके अपनी पवित्रता बनाए रखने का विशेष ध्यान रखता है.

इसके अलावा, रविकांत ने उल्लेख किया कि 6 अप्रैल को भगवान राम की जयंती है, जो चैत्र माह में शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाई जाती है. इस अवसर को संपूर्ण सनातन समुदाय भी पूजता है. उन्होंने पत्र में उल्लेख किया 6 अप्रैल को, पूरे सनातन समुदाय के पूज्य देवता भगवान राम की जयंती मनाई जाती है, जो चैत्र माह में शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को पड़ती है.