menu-icon
India Daily

नए साल को लेकर मौलाना शहाबुद्दीन ने दे दिया विवादित बयान, कहा- मुस्लिम ना मनाए नए साल का जश्न

Happy New Year: इसी बीच नए साल मनाने को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने एक विवादित बयान दे दिया है. मौलाना ने नए साल का जश्न मनाना नाजायज बताया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Maulana Mufti Shahabuddin Razvi

हाइलाइट्स

  • मौलाना शहाबुद्दीन ने नए साल के जश्न को लेकर दिया विवादित बयान
  • मौलाना ने कहा कि नए साल का जश्न मनाना नाजायज है.

Happy New Year:  देश-दुनिया में नए साल के जश्न की तैयारियां चल रही है. भारत के कोने-कोने से साल 2023 के आखिरी पलों की तस्वीरें साझा कर लोग नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. इसी बीच नए साल मनाने को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने एक विवादित बयान दे दिया है. मौलाना को नए साल का जश्न मनाना जायज नहीं लगता. मौलाना ने जश्न को नाजायज करार दिया. उनका कहना है कि नए साल पर पार्टी करना, बेवजह पैसे खर्च करना लहब व लइब (खुराफात) के दायरे में आते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने मुसलमानों को नए साल का जश्न न मनाने को भी कहा है.


ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा,  मैं तमाम मुस्लिम नौजवानों से कह रहा हूं कि नए साल का जश्न ना मनाएं. शरीयत के उसूलों का ख्याल रखें. अगर इस तरह के खुराफाती प्रोग्रामों में शिरकत करेंगे या पैसा खर्चा करेंगे तो कयामत के दिन आपको खुदा को जवाब देना होगा. ऐसा करने पर आप खुद ही  गुनहगार बन जाएंगे. इसलिए नए साल का जश्न मनाने से खुद को बचाएं."


मौलाना ने कहा कि हमें खुश होने की बजाय इस बात का दुख होना चाहिए कि हमारे जीवन का एक साल कम हो गया. मुस्लिम भाई-बहन शरीयत के उसूलों का ख्याल रखें. इस्लाम में इस तरह के जश्न को नाजायज माना जाता है.


ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी के बयान पर कई लोगों ने आपत्ति भी जताई है. लोगों का कहना है कि मौलाना साहब के पास ये अधिकार नहीं है कि वो किसी को नए साल का जश्न मनाने से रोकें. मालुम हो कि आज साल 2023 का आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर है. आज रात 12 बजे से लोग नए साल के जश्न में सराबोर हो जाएंगे. कल से एक नए साल की शुरुआत हो जाएगी.