menu-icon
India Daily

मस्तान गिरोह की मेंबर, कौन है सीलमपुर हत्याकांड मामले में गिरफ्तार 'लेडी डॉन' जिकरा, हिन्‍दुओं ने लगाए पलायन के पोस्‍टर

पुलिस ने बताया कि दो साल के बच्चे की मां और अपने पति से अलग रह रही 22 वर्षीय ज़िकरा मस्तान गिरोह का हिस्सा है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस गिरोह का नेतृत्व शोएब मस्तान कर रहा है, जो फिलहाल डकैती के एक मामले में जेल में बंद है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
zikra lady don
Courtesy: Social Media

इंस्टाग्राम रील में एक युवती को बंदूक लहराते हुए दिखाया गया है, उसके बाद वह बंदूक लोड करती है. एक अन्य पोस्ट में उसके हाथ में गोलियों का एक सेट है. एक अन्य पोस्ट में वह एक देसी पिस्तौल लिए हुए दिखाई दे रही है. पुलिस ने बताया कि ये वीडियो और तस्वीरें 'लेडी डॉन' उर्फ ​​ज़िकरा ने पोस्ट की थीं, जो उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 17 वर्षीय लड़के की हत्या की मुख्य संदिग्ध है. इस मामले में उसे गिरफ़्तार किया है. बाद में उसका इंस्टाग्राम हैंडल, शेर_की_शेरनी, निष्क्रिय कर दिया गया.

पुलिस ने बताया कि दो साल के बच्चे की मां और अपने पति से अलग रह रही 22 वर्षीय ज़िकरा मस्तान गिरोह का हिस्सा है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस गिरोह का नेतृत्व शोएब मस्तान कर रहा है, जो फिलहाल डकैती के एक मामले में जेल में बंद है. अधिकारी ने बताया, जिकरा को सोशल मीडिया पर अवैध हथियार लहराने के मामले में 10 दिन पहले गिरफ्तार किया गया था और रिहा कर दिया गया था. वह अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर वीडियो बनाती थी, जिसका नाम उसने 'शेर की शेरनी' रखा था." यह पल भी कैमरे में कैद हो गया और ऑनलाइन पोस्ट किया गया. इसमें सफ़ेद सलवार पहने ज़िकरा कैमरे की तरफ़ खुशी से देखती हुई नज़र आ रही है, जबकि एक महिला पुलिस अधिकारी उसे पुलिस स्टेशन ले जा रही है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ज़िकरा का गिरोह उस समुदाय से असहमत था जिससे पीड़िता संबंधित थी. पुलिस जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया खान के साथ उसके संबंधों की भी जांच कर रही है. जोया को फरवरी में एक व्यवसायी और एक जिम मालिक की हत्या में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया था.

गैंग में  10 से 12 लड़के

सीलमपुर में एक 17 साल के लड़के कुणाल की हत्या कर दी गई.  इस हत्या में जिरका का नाम सामने आय़ा. हिंदू समुदाए के लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन किया. डर से लोगों ने पलायन को लेकर पोस्टर लगाए. इलाके में लेडी डॉन का खौफ है. उसके गैंग में  10 से 12 लड़के शामिल हैं. आरोप है कि जिकरा हमेशा अपने साथ हथियार रखती है.