menu-icon
India Daily

अहमदाबाद में अपार्टमेंट में लगी भीषण आग: जान बचाने के लिए बालकनी से कूदते दिखे लोग, वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह

आग परिष्कार-1 अपार्टमेंट में लगी थी, लेकिन समय रहते सभी निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. दमकल कर्मियों ने आग में फंसे लगभग 18 लोगों को सफलतापूर्वक बचाया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Massive fire in apartment in Ahmedabad 18 people rescued no casualties

गुजरात के अहमदाबाद शहर में खोखरा क्षेत्र के परिष्कार-1 अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर शुक्रवार को भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए कम से कम सात दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत कार्यों में जुट गईं. स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

बच्चों को बचाती दिखीं दो महिलाएं

शाम 4 बजे की तस्वीरों में अपार्टमेंट की सीढ़ियों पर दो महिलाएं एक लड़की और एक बच्चे के साथ दिखाई दीं. एक बच्चा हवा में लटक रहा था, जिसे एक हाथ से किनारे और दूसरे से एक महिला ने पकड़ रखा था, जो अपनी बारी का इंतजार कर रही थी. अपार्टमेंट से गहरा काला धुआं निकल रहा था, जिसने स्थिति को और भयावह बना दिया. तीसरी मंजिल पर मौजूद दो पुरुषों ने तुरंत कार्रवाई की. उन्होंने पहले बच्चे को सुरक्षित निकाला, और फिर उसी तरह एक लड़की को बचाया.

सुरक्षित निकाले गए सभी लोग
आग परिष्कार-1 अपार्टमेंट में लगी थी, लेकिन समय रहते सभी निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. दमकल कर्मियों ने आग में फंसे लगभग 18 लोगों को सफलतापूर्वक बचाया. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "हमने तेजी से कार्रवाई की और सभी को सुरक्षित निकाल लिया. स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है."

कोई जनहानि नहीं
राहत कार्यों की त्वरित कार्रवाई और स्थानीय लोगों की सतर्कता के कारण इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. आग के कारणों की जांच अभी जारी है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह शॉर्ट सर्किट या अन्य तकनीकी खराबी के कारण हो सकता है. अहमदाबाद के इस हादसे ने एक बार फिर समय पर बचाव कार्यों और समुदाय की एकजुटता के महत्व को रेखांकित किया है. प्रशासन ने लोगों से ऐसी घटनाओं के प्रति सावधानी बरतने की अपील की है.