Champions Trophy 2025

Watch: भयंकर आग की तबाही, राजकोट के गेमिंग जोन में 25 से ज्यादा मौतें, जांच के लिए SIT गठित

Rajkot TRP Game Incident: गुजरात के राजकोट में स्थित TRP गेमिंग जोन में भीषण आग लग गई है. इसकी चपेट में आने से अब तक 25 से ज्यादा लोगों को मौत हो चुकी है. मौके पर अभी रेस्क्यू जारी है. मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है.

ANI

Rajkot TRP Game Incident: गुजरात के राजकोट में एक भयंकर हादसा सामने आया है. यहां TRP गेमिंग जोन में आग लगने से 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. अभी भी मौके पर बचाव कार्य चल रहा है. मौत के आंकड़े ऑपरेशन के आगे बढ़ने के साथ ही बढ़ता जा रहा है. आग 5.30 बजे लगी है जिस समय यहां काफी भीड़ थी. बताया जा रहा है मृतकों के शव इतने झुलस गए हैं की पहचानना भी मुश्किल हो रहा है. मामले में जांट के लिए SIT का गठन कर दिया गया है.

वीकेंड होने के कारण लोग अपने बच्चों के साथ यहां छुट्टी मनाने पहुंचे थे. TRP मॉल के गेम जोन में इस कारण आज भीड़ रोज के मुकाबले आज ज्यादा थी. इसी कारण आग लगते ही अफरा तफरी मच गई. आग इतनी भयानक थी की धुएं का गुबार 5 किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया.

मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट

हादसे को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा "राजकोट के गेम जोन में आग लगने की घटना में नगर निगम और प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. घायलों के तत्काल उपचार की व्यवस्था को प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिया गया है"

SIT का गठन

राजकोट हादसे की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया गया है. एडीजीपी, सीआईडी ​​क्राइम सुभाष त्रिवेदी इसका नेतृत्व करेंगे. इसमें 5 सदस्य हैं.

प्रशासन करेगा जांच

स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं. ऐसे में इस तरह की जगहों में भीड़ बनी रहती है. शनिवार को भी बड़ी संख्या में यहां बच्चे अपने परिजनों के साथ पहुंचे थे. अभी पुलिस और प्रशासन आग लगने की वजह की जानकारी जुटा रहा है. साथ ही लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही जा रही है.