Rajkot TRP Game Incident: गुजरात के राजकोट में एक भयंकर हादसा सामने आया है. यहां TRP गेमिंग जोन में आग लगने से 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. अभी भी मौके पर बचाव कार्य चल रहा है. मौत के आंकड़े ऑपरेशन के आगे बढ़ने के साथ ही बढ़ता जा रहा है. आग 5.30 बजे लगी है जिस समय यहां काफी भीड़ थी. बताया जा रहा है मृतकों के शव इतने झुलस गए हैं की पहचानना भी मुश्किल हो रहा है. मामले में जांट के लिए SIT का गठन कर दिया गया है.
वीकेंड होने के कारण लोग अपने बच्चों के साथ यहां छुट्टी मनाने पहुंचे थे. TRP मॉल के गेम जोन में इस कारण आज भीड़ रोज के मुकाबले आज ज्यादा थी. इसी कारण आग लगते ही अफरा तफरी मच गई. आग इतनी भयानक थी की धुएं का गुबार 5 किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया.
हादसे को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा "राजकोट के गेम जोन में आग लगने की घटना में नगर निगम और प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. घायलों के तत्काल उपचार की व्यवस्था को प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिया गया है"
राजकोट हादसे की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया गया है. एडीजीपी, सीआईडी क्राइम सुभाष त्रिवेदी इसका नेतृत्व करेंगे. इसमें 5 सदस्य हैं.
Rajkot Fire Tragedy | A five-member SIT has been formed led by ADGP, CID Crime Subhash Trivedi pic.twitter.com/ZfqJogP5Zn
— ANI (@ANI) May 25, 2024
राजकोट पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव ने बताया की अभी बचाव अभियान जारी है. आग पर काबू पा लिया गया है. हम शवों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. अब तक करीब 20 शव बरामद हुए हैं. गेमिंग जोन का मालिक युवराज सिंह सोलंकी है. हम लापरवाही और हुई मौतों के लिए मामला दर्ज करेंगे। बचाव अभियान पूरा होने के बाद आगे की जांच होगी.
#WATCH | Rajkot, Gujarat: Raju Bhargava, Police Commissioner, Rajkot, says, "Fire broke out in the TRP gaming zone in the afternoon. The rescue operations are on. The fire is under control. We are trying to retrieve as many bodies as possible. As of now, around 20 bodies have… https://t.co/Gd9N1Pd8ka pic.twitter.com/zKwIyaABHF
— ANI (@ANI) May 25, 2024
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मुआवजे का ऐलान किया है. उन्होंने सोशल मीडिया से इसका जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देगी. इस मामले को लेकर SIT का गठन किया गया है.
રાજકોટમાં આગની દુર્ઘટના હૃદય કંપાવનારી છે. આ ઘટનામાં જીવ ગુમાવનાર વ્યક્તિઓ અને તેમના પરિવારજનો પ્રત્યે આત્મીય સંવેદના વ્યક્ત કરું છું. ઈજાગ્રસ્તો સત્વરે સાજા થાય તેવી ઈશ્વરને પ્રાર્થના કરું છું.
— Bhupendra Patel (Modi Ka Parivar) (@Bhupendrapbjp) May 25, 2024
રાજ્ય સરકાર મૃતકોના પરિવારજનોને રૂપિયા ૪ લાખ અને ઈજાગ્રસ્તોને રૂપિયા ૫૦ હજારની સહાય…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट में आग दुर्घटना को लेकर दुख जताय है. उन्होंने ट्वीट किया 'घटना से मैं बेहद व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है'
Extremely distressed by the fire mishap in Rajkot. My thoughts are with all those who have lost their loved ones. Prayers for the injured. The local administration is working to provide all possible assistance to those affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 25, 2024
बताया जा रहा है कि राजकोट का टीआरपी गेम जोन हादसे में जलकर पूरी तरह खाक हो गया है. यह गेम जोन एक टीन शेड नीचे संचालित हो रहा था. यहां लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां पहुंची है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है. पुलिस और प्रशासन इसकी भी जांच कर रहे हैं.
#WATCH | Gujarat: A massive fire breaks out at the TRP game zone in Rajkot. Fire tenders on the spot. Further details awaited. pic.twitter.com/f4AJq8jzxX
— ANI (@ANI) May 25, 2024
स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं. ऐसे में इस तरह की जगहों में भीड़ बनी रहती है. शनिवार को भी बड़ी संख्या में यहां बच्चे अपने परिजनों के साथ पहुंचे थे. अभी पुलिस और प्रशासन आग लगने की वजह की जानकारी जुटा रहा है. साथ ही लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही जा रही है.