Champions Trophy 2025

Rajasthan News: जयपुर में सिलेंडर से लगी भीषण आग, जिंदा जले बिहार के 5 लोग

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. एक घर में सिलेंडर से आग लग गई, जिसमें 5 लोगों की जलकर मौत हो गई. मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल हैं.

Rajasthan News:  राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. एक घर में सिलेंडर से आग लग गई, जिसमें 5 लोगों की जलकर मौत हो गई. मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल हैं. फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाकर जले हुए शवों को विश्वकर्मा थाना पुलिस ने बाहर निकाला. मारे गए लोग बिहार से हैं जो जयपुर के एक घर में रह रहे थे. 

इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए एसएचओ राजेंद्र शर्मा हादसा गुरुवार सुबह 7:30 बजे का है. हादसा सिलेंडर में आग लगने से हुई है. आग रेगुलेटर पैनेल से फैली और धीरे-धीरे कमरे में फैल गई. हादसे में राजेश (26), उसकी पत्नी रुबी (24), ईशु (3), दिलखुश (2) और 1 साल के बच्चे की मौत हो गई.  शर्मा ने बताया कि परिवार मधुबनी (बिहार) का है और यहां किराए पर रहता था. हादसे की सूचना के बाद दमकर और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी हादसे पर अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा,'जयपुर के विश्वकर्मा में भीषण आग की चपेट में आने से 5 नागरिकों के असामयिक निधन का समाचार हृदय विदारक है. परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. घायलों को समुचित उपचार सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निर्देश भी दिए गए हैं.