menu-icon
India Daily

दिल्ली के पीतमपुरा के घर में लगी भीषण आग, 4 लोगों की मौत, कई झुलसे

दिल्ली के पीतमपुरा में गुरुवार शाम एक घर में आग लगने 4 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस और अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंची है. 

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Pitampura

नई दिल्ली: दिल्ली के पीतमपुरा में गुरुवार शाम एक घर में आग लगने 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग झुलस गए हैं. पुलिस और अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंची है. आग बुझाने में कुल आठ दमकल गाड़ियां लगी थीं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया. इलाके के एक मकान में भीषण आग लग गई. आग से चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से झुलस गए. 

 तीन लोगों को घर से बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों मौके पर मौजूद हैं. फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी है, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के साथ-साथ घर में सर्च ऑपरेशन भी चला रही है, ताकि फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके.