Stock Market Crash: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती पर तंज कसते हुए कहा है कि दोनों नेता अपनी-अपनी अर्थव्यवस्थाओं को नुकसान पहुंचाने में 'एक्सपर्ट' हैं. यह टिप्पणी ऐसे वक्त आई है जब ट्रंप के टैरिफ फैसले के चलते भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट का सामना कर रहा है.
नोटबंदी और टैरिफ का हवाला देते हुए बोले रमेश
बता दें कि रमेश ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ''इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि श्री मोदी और श्री ट्रंप खुद को अच्छे दोस्त कहते हैं. दोनों ही अपनी अर्थव्यवस्थाओं को खुद ही नुकसान पहुंचाने में माहिर हैं. 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी हुई और 2 अप्रैल 2025 को अजीबोगरीब पारस्परिक टैरिफ लगाए गए. बाजार इसकी अपेक्षित प्रतिक्रिया दे रहे हैं.''
It is no wonder that Mr. Modi and Mr. Trump describe themselves as good friends.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) April 7, 2025
Both are experts in giving their economies self-inflicted wounds.
Nov 8, 2016 was demonetisation.
April 2, 2025 was the bizarre reciprocal tariffs.
Markets are reacting predictably in a…
भारत करेगा जवाबी कार्रवाई? सरकार ने दिए संकेत
इस बीच, केंद्र सरकार ने संकेत दिया है कि फिलहाल अमेरिका के टैरिफ के जवाब में कोई बड़ा कदम उठाने की योजना नहीं है. एक अधिकारी ने बताया कि ट्रंप के टैरिफ आदेश में एक प्रावधान है, जो उन देशों को राहत दे सकता है जो गैर-पारस्परिक व्यापार समझौतों में संशोधन की दिशा में 'महत्वपूर्ण कदम' उठाते हैं.
भारी गिरावट से शेयर बाजार में नुकसान
बहरहाल, ट्रंप के 'लिबरेशन डे' टैरिफ और ग्लोबल रिसेशन की आशंका के चलते भारतीय बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. सोमवार को सेंसेक्स 3,000 अंक टूटकर 72,329 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 971 अंक गिरकर 21,932 पर बंद हुआ. सिर्फ कुछ ही मिनटों में निवेशकों की संपत्ति ₹19 लाख करोड़ घटकर ₹383.95 लाख करोड़ रह गई.