menu-icon
India Daily

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादियों ने दो ग्रामीणों की हत्या की

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में संदिग्ध माओवादियों ने दो ग्रामीणों की गला रेतकर हत्या कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
maoist
Courtesy: social media

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुड़गीचेरू गांव में संदिग्ध माओवादियों ने दो ग्रामीणों कारम राजू (32) और माड़वी मुन्ना (27) की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी है.

उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि सोमवार रात अज्ञात माओवादी गांव पहुंचे और उन्होंने दोनों ग्रामीणों की गला रेतकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद माओवादी वहां से फरार हो गए.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों को गांव रवाना किया गया है.
इससे पहले, माओवादियों ने बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में 26 जनवरी को एक ग्रामीण की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)