Champions Trophy 2025

आधा जून निकल गया, Heatwave का कहर जारी, मौसम विभाग से जानिए कितना है खतरा

आसमान से बरसती आग, चढ़ता पारा और झुलसा देने वाली लू से फिलहाल कोई राहत मिलती दिख नहीं रही है. लोग हर दिन एक उम्मीद में बैठे रहते हैं कि आज तो बारिश होगी ही. वैसी स्थिति में आपको जानकर हैरानी होगी कि कल यानी शुक्रवार को एक बार फिर भीषण गर्मी ने इस हफ्ते का सबसे गर्म दिन का कीर्तिमान दर्ज किया है. इस बीच मौसम विभाग ने आगे के मौसम को लेकर भविष्यवाणी की है.

Heat wave

देश के अधिकांश राज्यों में इस साल भीषण गर्मी पड़ रही है. इस बार की गर्मी हर दिन एक नया रिकार्ड बना रही है. मौसम के हालात को देखकर ऐसा लग रहा है, मानो इंद्र देव ने धरतीवालों से मुंह फेर लिया है. कई राज्यों में तो लोग इस तपती धूप और चिलमिलाती गर्मी के सामने अपने घुटने टेक रहे हैं. हर दिन कोई बीमार हो रहा है तो किसी की जान चली जा रही है. यही वजह है कि अब ये गर्मी लोगों को कोरोना से भी ज्यादा डरा रही है. इस बीच मौसम विभाग ने कुछ राहत भरी खबरें जरूर दी हैं. 

गर्मी की सितम इतना बढ़ रहा है कि कई इलाकों में तापमान 45 से 50 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच जाता है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार से पांच दिनों में कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल सकता है. वहीं, कई राज्यों में मौसम की स्थिति ज्यों की त्यों बनी रहेगी. 

आसमान से बरसते रहेंगे आग के गोले

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कई इलाकों सहित उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब और झारखंड के कुछ हिस्सों में 15 जून, 2024 यानी आज गंभीर हीटवेव की स्थिति बने रहने की संभावना है. इस दौरान हवा चलने की जो रफ्तार है वह 35 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा रह सकती है यानी अगले कुछ दिनों तक लू से राहत मिलती नहीं दिख रही है. 

अब तक करीब 200 से ज्यादा लोगों की मौत

इस बार भारत में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण अब तक करीब 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, इस जलती गर्मी से लगभग हजारों लोग बीमार पड़ चुके हैं. देश में इस साल मई की शुरुआत से ही प्रचंड गर्मी पड़ रही है. बता दें कि देश के मौसम विभाग ने मई के अंत में रेड अलर्ट जारी करते हुए लोगों को कम से कम घर से बाहर निकलने की हिदायत दी थी. इसके बावजूद, इस भीषण गर्मी में कई लोग बाहर खुले आसमान के नीचे काम करने को मजबूर हैं, जिसका खामियाजा लोगों को जान देकर या बीमार पड़कर चुकाना पड़ रहा है. 

गर्मी से बचने के ये रामबाण उपाय 

आसमान से बरसती आग अब और भी ज्यादा खतरनाक होती जा रही. फिलहाल कुछ दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में कुछ एहतियात बरत कर ही ऐसे खतरनाक मौसम में ठीक रहा जा सकता है. 

1. लंबे समय तक बाहर धूप में रहने से बचें
2. धूप में निकलने से बचें
3. खाने में स्वच्छता का ध्यान रखें
4. लिक्विड चीजों का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें
5. एक ही बार में भर पेट खाना खाने से बचें
6. ढीला-ढाला कपड़ा पहनें
7. मसालेदार खाना खाने से परहेज करें