Haridwar News: भारी बारिश के बाद गंगा नदी उफान पर है. हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर गंगा के किनारे पर खड़ीं कई कारें पानी के तेज बहाव में बह गईं. गंगा में बहीं ये कारें कांगड़ा घाट पर आकर फंस गईं थीं. पानी में बह रही गाड़ियों को देखने के लिए हरकी पैड़ी पर लोगों की भीड़ लग गई. स्थानीय तैराक तो इन गाड़ियों के ऊपर बैठ गए और मौज मस्ती करने लगे. उन्होंने उन वाहनों को नदी के घाट की तरफ धकेला जिसके बाद कुछ वाहनों को बाहर निकाला जा सका.
सूरज सिंह नाम के एक पीड़ित, जिसकी कार गंगा में बह गई, ने बताया, 'बहुत तेज बरसात हुई. मैं वहां नहीं था, लोगों ने मुझे बताया कि मेरी गाड़ी बह गई है....अब तक 8 गाड़ियों को निकाला जा चुका है. मैं यहां हूं क्योंकि मेरे एक रिश्तेदार की मौत हो गई है.'
#WATCH | Suraj Singh Bisht whose vehicle got submerged, says, "It was a heavy downpour. I wasn't there, people told me that my vehicle had been swept away...8 vehicles have been removed so far. I was here as one of my relatives died" pic.twitter.com/LMQfrI4AP9
— ANI (@ANI) June 29, 2024
सामने आया वीडियो
गाड़ियों के गंगा नदी में बहने का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कई लग्जरी कारें गंगा के तेज बहाव में बहती हुई दिखाई दे रही हैं.
#WATCH | Uttarakhand: Vehicles can be seen floating in Haridwar as the water level of river Ganga rises amid heavy rainfall. People are being advised to avoid bathing in the river. pic.twitter.com/XHL0quLW82
— ANI (@ANI) June 29, 2024
लोगों को दी गई गंगा में ना नहाने की सलाह
गंगा में पानी के सैलाब को देखते हुए उत्तराखंड प्रशासन ने लोगों को गंगा के पानी में ना नहाने की सलाह दी है. गंगा के किनारे पुलिस द्वारा लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है कि लोग गंगा से दूर रहें.
सूखी गंगा में उमड़ा पानी का सैलाब
मानसून से पहले गंगा एकदम सूखी नजर आ रही थी. मानसून के शुरू होते ही गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है. शनिवनार दोपहर को हरिद्वार में अचानक से मौसम बदला और जबरदस्त बारिश हुई. इस बारिश से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली लेकिन शहर भर में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए. कालोनियों में जलभराव हो गया, सड़कें जलमग्न नजर आईं. लोग अपने घरों से पानी को बार निकालते दिखे.