menu-icon
India Daily

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या पहुंची ये मशहूर हस्तियां

रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अभिनेता रजनीकांत अयोध्या पहुंच चुके है. इस भव्य कार्यक्रम में कई मशहूर हस्तियां शामिल हो रही हैं.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
Ram Mandir Inauguration

हाइलाइट्स

  • रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या पंहुची कई मशहूर हस्तियां
  • रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का अति सूक्ष्म मुहूर्त

नई दिल्ली: रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अभिनेता रजनीकांत अयोध्या पहुंच चुके है. इस भव्य कार्यक्रम में कई मशहूर हस्तियां शामिल हो रही हैं. कई लोग एक शुभ अवसर का हिस्सा बनने के लिए शहर पहुंचे हैं. मधुर भंडारकर, अनुपम खेर, कंगना रनौत, विवेक ओबेरॉय से लेकर कई अन्य लोग इस समारोह का हिस्सा बनने वाले हैं. 

कंगना रनौत भी प्राण प्रतिष्ठा में होगी शामिल

इससे पहले कंगना रनौत भी प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंची है. रनौत ने कहा मैं इस स्वच्छता अभियान में भाग लेकर लोगों को झाड़ू उठाने के लिए प्रेरित करना चाहता हूं. शहर को सुंदर बनाया गया है और उद्घाटन के दिन इसे लेकर उत्सव जैसा माहौल है.

मुख्‍य न्‍यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ भी पहुंचे अयोध्‍या

इसके अलावा न्याय जगत से सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस शरद अरविंद बोबड़े, पूर्व मुख्‍य न्‍यायाधीश यूयू ललित के साथ ही तुषार मेहता, अरुण पुरी, रामलला के वकील रहे रविशंकर प्रसाद आदि शामिल हैं. राम मंदिर के वास्तुकार चंद्रकांत भाई सोमपुरा भी पहुंच रहे हैं. वहीं कला के क्षेत्र से अमिताभ बच्‍चन, अभिषेक बच्चन, रजनीकांत, हेमा मालिनी, आशा भोंसले, उषा मंगेशकर, अरुण गोविल, प्रसून जोशी, शंकर महादेवन, सुभाष घई, अनुराधा पौडवाल पहुंच रहे हैं.

रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का अति सूक्ष्म मुहूर्त

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का अति सूक्ष्म मुहूर्त निकाला गया है. जो 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक होगा. मध्‍याह्न काल में मृगशिरा नक्षत्र में 84 सेकेंड के मुहूर्त में प्रधानमंत्री मोदी रामलला के विग्रह की आंखों में बंधी पट्टी यानी दिव्‍य दृष्टि खोलने के बाद काजल व टीका लगाने के साथ-साथ भगवान रामलला की महाआरती करेंगे. 

मेहमानों को प्रसाद के तौर पर दी जाएगी राम जन्मभूमि की मिट्टी

मेहमानों को प्रसाद के तौर पर राम जन्मभूमि की मिट्टी के अलावा देसी घी से बने 100 ग्राम मोतीचूर के लड्डू भी दिए जाएंगे. आमंत्रित लोगों को उपहार में दो बॉक्स होंगे. इनमें एक बॉक्स में प्रसाद के रूप में मोतीचूर के लड्डू और एक पवित्र तुलसी का पत्ता होगा, जबकि दूसरे बॉक्स में मिट्टी होगी जो राम जन्मभूमि भूमि की खुदाई के दौरान प्राप्त हुई थी. उपहार बॉक्सों में एक बोतल में पैक सरयू नदी का जल और गोरखपुर के गीता प्रेस की ओर से प्रदान की गई धार्मिक पुस्तकें भी होंगी. वहीं पीएम मोदी को उपहार देने को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट ने खास तैयारी की है. रामलला प्राण प्रतिष्ठा के यजमान के तौर पर पधारने वाले पीएम मोदी को जूट के थैले में पैक की गई राम मंदिर की 15 मीटर की तस्वीर भेंट की जाएगी. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पीएम मोदी 11 दिन का विशेष अनुष्ठान शुरू किया है.