menu-icon
India Daily

Manmohan Singh Last Rites: मनमोहन सिंह को आज अंतिम विदाई देगा भारत, कांग्रेस मुख्यालय से निकलेगी शव यात्रा

मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार को सुबह 8 बजे कांग्रेस मुख्यालय ले जाया जाएगा और सुबह साढ़े नौ बजे शवयात्रा शुरू होने से पहले आम जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि देने का मौका मिलेगा. सूत्रों के मुताबिक, मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट श्मशान घाट पर सुबह 11.45 बजे होने की उम्मीद है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Manmohan Singh last rites

Manmohan Singh Last Rites: दो बार के प्रधानमंत्री और भारत में आर्थिक उदारीकरण के आर्किटेक्ट डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार को दिल्ली में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. उनकी शव यात्रा शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे से कांग्रेस मुख्यालय से शुरू होगी.

कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई दिग्गज नेताओं ने नई दिल्ली में मनमोहन सिंह के आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

वहीं मनमोहन सिंह के साथ अपने राजनयिक संबंधों को याद करते हुए कई विदेशी नेताओं जैसे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम, अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई और मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद सहित कई विदेशी गणमान्यों ने उनके निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.

निगमबोध घाट श्मशान घाट में होगा अंतिम संस्कार

मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार को सुबह 8 बजे कांग्रेस मुख्यालय ले जाया जाएगा और सुबह साढ़े नौ बजे शवयात्रा शुरू होने से पहले आम जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि देने का मौका मिलेगा. सूत्रों के मुताबिक, मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट श्मशान घाट पर सुबह 11.45 बजे होने की उम्मीद है.

सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित
केंद्र सरकार ने 1 जनवरी तक सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. इस दौरान पूरे देश में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. इसके अलावा सभी भारतीय मिशनों और उच्चायोगों में भी राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. शनिवार को भी सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालयों और केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों में भी आधे दिन की छुट्टी घोषित की जाएगी.