Champions Trophy 2025

'ED, CBI का जाल... केजरीवाल...', AAP के हेडक्वार्टर पर BJP पर बरसे मनीष सिसोदिया

Manish Sisodia: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया ने आज पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को इमानदारी का प्रतीक बताया. साथ ही ईडी और सीबीआई की कार्रवाई के बहाने केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा. मनीष सिसोदिया को गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी थी.

social media

आम आदमी पार्टी (AAP) नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि पार्टी कार्यकर्ताओं के आंसुओं ने मुझे ताकत दी है...मुझे उम्मीद थी कि 7-8 महीने में न्याय मिल जाएगा. 17 महीने लग गए लेकिन ईमानदारी और सच्चाई की जीत हुई. सिसोदिया ने कहा कि ईडी और सीबीआई का यह जाल इसलिए बना क्योंकि केजरीवाल का नाम पूरे देश में ईमानदारी का प्रतीक बन गया है.

सिसोदिया ने भाजपा को निशाने पर लेत हुए कहा कि खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहने वाली भाजपा एक भी राज्य में यह साबित नहीं कर पाई कि उनके किसी राज्य में ईमानदारी से काम हो रहा है. तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि  'भ्रष्टाचार का एक ही काल, केजरीवाल, केजरीवाल'..."

न्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक फोटो शेयर कर लिखा, 'आजादी की सुबह की पहली चाय...17 महीने बाद! वह आजादी जो संविधान ने हम सब भारतीयों को जीने के अधिकार की गारंटी के रूप में दी है. वह आजादी जो ईश्वर ने हमे सबके साथ खुली हवा में सांस लेने के लिए दी है'.

गोपाल राय बोले- तानाशाही अंत में हार जाती है

मनीष सिसोदिया के संबोधन से पहले दिल्ली के मंत्री और आप नेता गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली की जनता खुद को असहाय महसूस कर रही थी. उन्होंने पूर्ण बहुमत वाली सरकार चुनी थी, लेकिन उनके डिप्टी सीएम (मनीष सिसोदिया) पिछले 17 महीनों से जेल में थे...लोग सिर्फ अपने नेताओं की रिहाई के लिए प्रार्थना कर रहे थे. मनीष सिसोदिया की जमानत ने पूरे देश को संदेश दिया है कि तानाशाही कितनी भी मजबूत क्यों न हो, अंत में हार ही जाती है...दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी जल्द ही जमानत मिल जाएगी.