आम आदमी पार्टी (AAP) नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि पार्टी कार्यकर्ताओं के आंसुओं ने मुझे ताकत दी है...मुझे उम्मीद थी कि 7-8 महीने में न्याय मिल जाएगा. 17 महीने लग गए लेकिन ईमानदारी और सच्चाई की जीत हुई. सिसोदिया ने कहा कि ईडी और सीबीआई का यह जाल इसलिए बना क्योंकि केजरीवाल का नाम पूरे देश में ईमानदारी का प्रतीक बन गया है.
सिसोदिया ने भाजपा को निशाने पर लेत हुए कहा कि खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहने वाली भाजपा एक भी राज्य में यह साबित नहीं कर पाई कि उनके किसी राज्य में ईमानदारी से काम हो रहा है. तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि 'भ्रष्टाचार का एक ही काल, केजरीवाल, केजरीवाल'..."
#WATCH | Delhi: AAP leader and former Deputy CM Manish Sisodia says, "...I have come to do hard work, not to go on a holiday. From today and right now, we have to start preparing (for the assembly elections)... I want to tell every party worker that this fight against… pic.twitter.com/b4dpNC5gGk
— ANI (@ANI) August 10, 2024
पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं कड़ी मेहनत करने आया हूं, छुट्टी मनाने नहीं. आज से और अभी से, हमें (विधानसभा चुनाव के लिए) तैयारी शुरू करनी होगी... मैं पार्टी के हर कार्यकर्ता को बताना चाहता हूं कि तानाशाही के खिलाफ यह लड़ाई सिर्फ आप या विपक्ष की नहीं है, बल्कि यह भारत के लोगों की लड़ाई है और सभी को तानाशाही के खिलाफ वोट करना है.
सिसोदिया ने कहा कि BJP कह रही थी, मनीष सिसोदिया को जमानत ही तो मिली है. ये सिर्फ़ जमानत नहीं मिली है, बल्कि अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ज़मानतें ज़ब्त करने का लाइसेंस मिला है. उन्होंने कहा कि ये तानाशाही के खिलाफ एलान-ए-जंग है. दिल्ली की जनता पर किए गए हर जुल्म का हिसाब लेंगे.
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के साथ-साथ अपने वकील साथियों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं. वकील साथी मेरे लिए भगवान स्वरूप हैं, जिन्होंने एक कोर्ट से दूसरे कोर्ट में धक्के खाए. आज मेरे सभी वकील साथियों ने मिलकर इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाया है और मैं आप सभी के बीच में हूं. अब जल्द ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी बीजेपी की साज़िशों को परास्त करके बाहर आयेंगे.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमारे देश की बेटी विनेश ने दुनियाभर में हमारा मान बढ़ाया. वह जंतर-मंतर पर खड़े होकर कहती है कि BJP के सांसद ने हमें छेड़ा है तो केंद्र सरकार उस सांसद को गिरफ़्तार तक नहीं करती. इसके उलट सोशल मीडिया पर उस बेटी को ट्रोल किया जाता है। यह तानाशाही नहीं है तो और क्या है? आज उस बेटी के साथ जो हुआ है, वह बहुत ग़लत हुआ है और सबको पता है कि यह किसने किया है.
सिसोदिया ने कहा कि भ्रष्टाचार का एक ही काल - केजरीवाल.. ED-CBI का ताना बाना केवल अरविंद केजरीवाल के कामों को रोकने के लिए बुना गया है. अरविंद केजरीवाल जी का नाम आज ईमानदारी का पर्याय बन गया है. उनकी छवि को बिगाड़ने के लिए यह साज़िश रची गई है.
इस दौरान संजय सिंह ने भी आप के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी, मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आपने मनीष सिसोदिया को 17 महीने जेल में रखा, इन 17 महीनों में उन्हें और उनके परिवार को प्रताड़ना झेलनी पड़ी, उसका हिसाब कौन देगा?
उन्होंने कहा कि BJP वाले कहते हैं कि सिसोदिया को जमानत ही तो मिली है. मैं दिल्ली के लोगों से कहना चाहता हूं कि जब दिल्ली विधानसभा चुनावों का परिणाम आये और BJP वाले चिल्लाए कि हमारी जमानत ज़ब्त हो गई. उन्हें तब यही कहना कि जमानत ही तो ज़ब्त हुई है.
गुरुवार को जमानत मिलने के बाद मनीष सिसोदिया ने आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पार्टी के मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इससे पहले वे राजघाट गए, जहां महात्मा गांधी को उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही वे कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर भी गए. इससे पहले सुबह-सुबह उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ चाय पीते हुए सेल्फी पोस्ट की थी.
#WATCH | Delhi: AAP leader and former Deputy CM Manish Sisodia says, "... These tears have given me strength...I was hoping that justice would be delivered in 7-8 months. It took 17 months but honesty and truth have won..." pic.twitter.com/IXDgO8to0z
— ANI (@ANI) August 10, 2024
न्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक फोटो शेयर कर लिखा, 'आजादी की सुबह की पहली चाय...17 महीने बाद! वह आजादी जो संविधान ने हम सब भारतीयों को जीने के अधिकार की गारंटी के रूप में दी है. वह आजादी जो ईश्वर ने हमे सबके साथ खुली हवा में सांस लेने के लिए दी है'.
मनीष सिसोदिया के संबोधन से पहले दिल्ली के मंत्री और आप नेता गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली की जनता खुद को असहाय महसूस कर रही थी. उन्होंने पूर्ण बहुमत वाली सरकार चुनी थी, लेकिन उनके डिप्टी सीएम (मनीष सिसोदिया) पिछले 17 महीनों से जेल में थे...लोग सिर्फ अपने नेताओं की रिहाई के लिए प्रार्थना कर रहे थे. मनीष सिसोदिया की जमानत ने पूरे देश को संदेश दिया है कि तानाशाही कितनी भी मजबूत क्यों न हो, अंत में हार ही जाती है...दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी जल्द ही जमानत मिल जाएगी.