menu-icon
India Daily

मनीष सिसोदिया को 'आप' ने बनाया पंजाब प्रभारी, पूर्व डिप्टी सीएम बोले- राज्य का हर आदमी बदलते पंजाब को करेगा महसूस

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई बदलावों पर मुहर लगी है. इसके मुताबिक वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को पंजाब, राष्ट्रीय महासचिव संगठन डॉ. संदीप पाठक को छत्तीसगढ़, गोपाल राय को गुजरात और पंकज गुप्ता को गोवा का प्रभारी बनाया गया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Manish Sisodia Becomes Punjab Incharge
Courtesy: social media

Manish Sisodia Becomes Punjab Incharge: हाल ही में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई बदलावों पर मुहर लगी है. इसके मुताबिक वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को पंजाब, राष्ट्रीय महासचिव संगठन डॉ. संदीप पाठक को छत्तीसगढ़, गोपाल राय को गुजरात और पंकज गुप्ता को गोवा का प्रभारी बनाया गया है.

आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रभारी बने मनीष सिसोदिया

डॉ. संदीप पाठक को छत्तीसगढ़ का विशेष प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार मिला. वह राष्ट्रीय महासचिव संगठन भी बने रहेंगे. साथ ही सौरभ भारद्वाज को दिल्ली और मेहराज मलिक को जम्मू एवं कश्मीर का अध्यक्ष बनाया गया है. अरविंद केजरीवाल ने नई जिम्मेदारियां मिलने पर सभी को शुभकामनाएं दी है. 

मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुझे बड़ी खुशी है कि अरविंद केजरीवाल ने मुझे पंजाब के प्रभारी के रूप में काम करने की जिम्मेदारी दी है. पंजाब में ऐसे काम हुए हैं कि जिसके बारे में पिछली सरकारों सोच भी नहीं सकती थी. हमने पंजाब में युवाओं को नौकरी देने और  गांवों में किसानों की खुशहाली के लिए खेती को लेकर कई फैसले लिए और सभी काम करके दिखाए.

इसी के साथ मनीष सिसोदिया ने एक्स पर पंजाब के प्रभारी के रूप में काम करने की ज़िम्मेदारी मिलने पर कहा कि 'मैं अरविंद केजरीवाल जी और पार्टी नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. पंजाब की जनता का स्नेह और विश्वास मेरी प्रेरणा है. पिछले तीन सालों में किए गए कामों के परिणाम अब वहां साफ दिखाई देने लगे हैं और हम आत्मविश्वास से भरे बदलता पंजाब को देख रहे हैं. मेरा प्रयास रहेगा कि 'आप' के सभी नेता, कार्यकर्ता और भगवंत मान जी के नेतृत्व में सरकार मिलकर पंजाब के लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करें और उनके विश्वास पर खरा उतरें.'