Champions Trophy 2025

पटना की बेउर जेल से रिहाई के बाद मनीष कश्यप का पहला रिएक्शन, निशाने पर बिहार सरकार

Manish Kashyap Released: बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप को पटना की बेउर जेल से आज रिहा कर दिया गया है. रिहाई के बाद मनीष कश्यप ने बिहार सरकार को निशाने पर लिया है.

Manish Kashyap Released: बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप को पटना हाई कोर्ट से सशर्त जमानत मिलने के बाद आज जेल से रिहा कर दिया गया है. मनीष कश्यप पिछले 6 महीने से जेल में बंद थे. बेऊर जेल से बाहर निकलते ही मनीष कश्यप ने बिहार सरकार पर तीखा हमला बोला है.

मीडिया से बात करते हुए मनीष कश्यप ने कहा कि बिहार में कंस की सरकार चल रही है. मनीष ने आगे कहा कि मेरे खिलाफ साजिश की गई थी जिसके चलते 9 महीने तक मैं जेल में बंद रहा. 

कोर्ट ने नहीं नेताओं ने दी सजा- मनीष

मनीष कश्यप से रिहाई के दौरान कहा कि मुझे कोर्ट ने नहीं बल्कि नेताओं ने सजा दी है. मुझ पर NSA लगाया गया जिसे कोर्ट ने हटा दिया. मनीष ने कहा कि आज यहां जो भीड़ मौजूद है, मैं इनकी आंखों की उम्मीद पूरी करूंगा. मनीष ने आगे कहा कि मैं बिहार का इतना बड़ा अपराधी हूं कि मेरे दादा जी के नाम पर घर की कुर्की कर दी गई.

'मुझ पर फिर से कार्रवाई की जा सकती है'

बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए मनीष ने कहा कि मुझ पर फिर से कार्रवाई की जा सकती है. इस दौरान भीड़ में अपने आगे चल रहे लोगों से मनीष ने कहा कि आगे बढ़ने दीजिए नहीं तो ये लोग मुझ पर फिर कोई केस कर देंगे.

जानिए क्या है पूरा मामला

यूट्यूबर मनीष कश्यप पर बिहारी मजदूरों पर हमले और पिटाई से जुड़े फेक वीडियो को फैलाने का आरोप था. इस मामले में मनीष कश्यप के खिलाफ बिहार पुलिस और तमिलनाडु पुलिस ने मामला दर्ज किया था. इसके बाद कई दिन तक फरार रहने के बाद कश्यप ने 18 मार्च को सरेंडर किया था और फिर बिहार पुलिस की पूछताछ के बाद तमिलनाडु पुलिस ने मनीष की कस्टडी ली थी. इसके बाद 3 अप्रैल को मदुरै की कोर्ट ने मनीष कश्यप को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.