मणिपुर से मुंबई...राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शुरू, 15 राज्य, 110 जिले और 6700 किमी का सफर

Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू हो गई है. मणिपुर के थौबल से ये यात्रा शुरू हुई है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी. यह यात्रा 6,713 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

Gyanendra Sharma

 Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू हो गई है. मणिपुर के थौबल से ये यात्रा शुरू हुई है.  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा की शुरुआत की. यात्रा से पहले राहुल गांधी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मणिपुर में भाई-बहन, माता-पिता आंखों के सामने मरे और आज तक हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री मणिपुर में आपके आंसू पोछने, गले मिलने नहीं आए. ये शर्म की बात है. मणिपुर हिंसा को लेकर पीएम मोदी की आलोचना करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा किमणिपुर के कोने-कोने में नफरत फैल गई है.

पैदल के साथ-साथ बस यात्रा करेंग राहुल गांधी

राहुल ने आगे कहा- हम आपकी बात सुनने आए हैं, मन की बात सुनाने नहीं. चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा. इसलिए पैदल के साथ-साथ बस यात्रा का फैसला किया. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने संबोधन में कहा, राहुल गांधी पहले ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में कन्याकुमारी से कश्मीर तक चले. इस यात्रा में गरीबों, महिलाओं, बच्चों, पत्रकारों, छोटे व्यापारियों से मिले. आज फिर से वे मणिपुर से मुंबई तक ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ निकाल रहे हैं. 

 

110 जिलों से गुजरेगी यात्रा

भारत जोड़ो न्याय यात्रा 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी. यह यात्रा 6,713 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इस दौरान राहुल गांधी 60-70 कांग्रेस नेताओं के साथ बस से यह दूरी तय करेंगे.आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को इस यात्रा से बड़ी उम्मीदें हैं. राहुल गांधी अपनी इस यात्रा के 67 दिनों में 110 जिलों से गुजरेंगे. कांग्रेस का दावा हे कि ये यात्रा 355 लोकसभा सीटों को कवर करेगी. यह राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' की दूसरी कड़ी है, इसके पहले कांग्रेस नेता ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा की थी जो 7 सितंबर 2022 से कन्याकुमारी से शुरू होकर 30 जनवरी 2023 को श्रीनगर में खत्म हुई थी. 

न्याय यात्रा किन राज्यों से गुजरेगी

कांग्रेस पार्टी का इस यात्रा का मकसद लोकसभा चुनाव में बेरोजगारी, महंगाई और सामाजिक न्याय से जुड़े मुद्दों की तरफ लोगों का ध्यान खींचने है. आज से शुरू होने जा रही यह यात्रा मार्च के तीसरे सप्ताह में मुंबई पहुंचेगी जहां इसका समापन होगा. राहुल की भारत न्याय यात्रा मणिपुर, नगालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगी.