नई दिल्ली: मणिपुर में जारी हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही है. राज्य में पिछले तीन महीने से जारी हिंसा पर सियासत भी जोरों पर है. विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को लगातार घेर रहा है तो अब दूसरी तरफ सुरक्षाबलों में भी तनातनी देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में असम राइफल्स के जवानों के खिलाफ मणिपुर पुलिस की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है.
असम राइफल्स के खिलाफ FIR
असम राइफल्स के जवानों के खिलाफ ऑपरेशन में बाधा डालने को लेकर मणिपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कराई है. गौरतलब है कि कुकी और मैतेई समुदाय के बीच राज्य में जारी हिंसा के दौरान मैतेई समुदाय के तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद विष्णुपुर जिले के क्वाक्ता इलाके में हिंसा भड़की थी. पुलिस की ओर से इस घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ एक ऑपरेशन चलाया गया था, जिसमें असम राइफल्स के जवानों पर बाधा डालने का यह आरोप लगाया गया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने बुलाया विधानसभा सत्र, जानिए किन मुद्दों को लेकर हो सकता है हंगामा
असम राइफल्स के जवानों पर आरोप लगाते हुआ मणिपुर पुलिस ने कहा कि हिंसा में शामिल आरोपियों के खिलाफ जब पुलिस ऑपरेशन चला रही थी, तो इस दौरान असम राइफल्स के जवान की वैन खड़ी थी, जिससे |परेशन में बाधा आई. पुलिस ने कहा कि इस दौरान कुकी हमलावरों को भागने में भी मदद मिली थी.
तीन महीने से जारी है हिंसा
गौरतलब है कि मणिपुर में 3 मई को कुकी समुदाय की ओर से मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग के खिलाफ एक मार्च निकाला गया था. इसी मार्च के दौरान दोनों समुदाय के बीच झड़प हुई थी. हिंसा को देखते हुए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे. इस हिंसा के बाद हालात इतने बिगड़ गए कि मणिपुर में सेना और पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया.
इस हिंसा में अब तक 160 लोगों की मौत हो चुकी है और 3500 से अधिक लोग घायल हुए हैं. इस हिंसा के चलते राज्य से भारी संख्या में लोगों को पलायन भी करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें: कुछ दिन पहले हुई थी पिता की हत्या, अब गवाही देने घर आए फौजी बेटे का मर्डर, 4 दिन में होनी थी पेशी