इंडियन आर्मी के कब्जे से मैतेई महिलाओं ने 11 उपद्रवियों को जबरन छुड़ाया, हथियार भी लूटा; वीडियो वायरल
Manipur News: मणिपुर से बड़ी खबर आ रही है. मैतेई महिलाओं के एक ग्रुप पर आरोप है कि उन्होंने इंडियन आर्मी के कब्जे से न सिर्फ 11 बदमाशों को जबरन छुड़ा लिया, बल्कि उनके पास से बरामद हथियार को भी लूट लिया. मणिपुर पुलिस ने घटना की पुष्टि की है.
Manipur News: मणिपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में इंडियन आर्मी के कुछ जवान महिलाओं से घिरे दिख रहे हैं. इस दौरान सेना के जवानों के हाथ में हथियार दिख रहा है. वीडियो को लेकर मणिपुर पुलिस का दावा है कि मैतेई महिलाओं के एक ग्रुप ने अचानक सेना के जवानों के काफिले को उस वक्त रोका, जब इंडियन आर्मी के जवान 11 उपद्रवियों को पकड़कर ले जा रहे थे. पकड़े गए उपद्रवियों के पास से हथियार भी बरामद हुआ था. सेना के काफिले को रोके जाने के बाद महिलाओं ने जबरन उनके कब्जे से उपद्रवियों को छुड़ा लिया और हथियार भी छिन लिया. हालांकि, बाद में हथियारों को दोबारा जब्त कर लिया गया.
मणिपुर पुलिस ने कहा कि मंगलवार को बिष्णुपुर जिले में महिलाओं के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों के एक बड़े समूह ने भारतीय सेना के काफिले को रोक लिया. महिलाओं के ग्रुप की पहचान मीरा पैबिस के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, महिलाओं के ग्रुप ने आर्मी के कब्जे से न सिर्फ 11 उपद्रवियों को जबरन छुड़ा लिया, बल्कि उपद्रवियों के पास से जब्त किए हथियार और गोला-बारूद को भी छिन लिया.
सेना की ओर से मिली जानकारी के बाद एक्टिव हुई पुलिस
सेना की ओर से मिली जानकारी के बाद मणिपुर पुलिस एक्टिव हुई और इंडियन आर्मी की टीम के साथ कुंबी पहुंची. यहां से उन हथियारों को दोबारा बरामद कर लिया गया, जिसे सेना के कब्जे से जबरन छिना गया था. फिलहाल, बरामद हथियारों और गोला-बारूद को कड़ी सुरक्षा निगरानी में रखा गया है. कहा जा रहा है कि सेना और पुलिस की टीम के कुंबी पहुंचने के बाद वहां भी भीड़ जुट गई, लेकिन पुलिस और सेना के जवानों ने भीड़ को खदेड़ दिया और स्थिति पर काबू पा लिया. फिलहाल, पुलिस और सेना की ओर से जरूरी कार्रवाई की जा रही है.
इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आए हैं जिनमें सैकड़ों महिलाओं को सड़क जाम करते और सेना के काफिले को इलाके से निकलने से रोकते देखा जा सकता है. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए कथित तौर पर सेना हवा में फायरिंग करती नजर आ रही है.
प्रदर्शनकारियों में शामिल महिलाओं की नेता ने क्या कहा?
प्रदर्शनकारियों की नेता जया खगेनबाम ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कुंबी जैसे सीमांत क्षेत्र की रखवाली कर रहे ग्रामीण स्वयंसेवकों से हथियार जब्त कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से हम चूड़ाचांदपुर जिले के निकटवर्ती पहाड़ी इलाकों से सशस्त्र आतंकवादियों के संभावित हमलों का सामना नहीं कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को याद रखना चाहिए कि घाटी की परिधि पर स्थित गांवों की रक्षा करने में उनकी असमर्थता के कारण गांव के स्वयंसेवकों ने इसकी जिम्मेदारी खुद उठाई.
Also Read
- 'डांस, गाना और शराब नहीं है हिंदुओं की शादी, इन संस्कारों के बिना अमान्य,' जब सुप्रीम कोर्ट ने बताया क्या है विवाह
- क्या सरकार प्राइवेट प्रॉपर्टीज को फिर से बांट सकती है? जानें सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान क्या बोले SG तुषार मेहता
- द्वारका DPS समेत दिल्ली-NCR के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी; मचा हड़कंप, दहशत में पैरेंट्स