'अगर बीजेपी नहीं होती तो...', मणिपुर के CM बिरेन सिंह ने कांग्रेस सांसदों पर उठाए सवाल

मणिपुर के CM एन बीरेन सिंह ने कांग्रेस के दो सांसदों को लेकर कड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि 2024 के आम चुनाव में मणिपुर के लोगों ने इमोशनल विस्फोट के चलते कांग्रेस को वोट दिया.

X

Manipur CM Biren Singh: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कांग्रेस के दो सांसदों को लेकर कड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि 2024 के आम चुनाव में मणिपुर के लोगों ने इमोशनल विस्फोट के चलते कांग्रेस को वोट दिया, लेकिन ये सांसद राज्य के प्रमुख मुद्दों को संसद में उठाने में विफल रहे हैं. 

मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, 'आम जनता ने अचानक भावनात्मक रूप से भड़ककर कांग्रेस को वोट दिया. लेकिन क्या इन सांसदों ने सीमाओं पर मुक्त आवागमन व्यवस्था (एफएमआर) और अवैध अप्रवासियों की पहचान जैसे मुद्दों पर एक शब्द भी बोला है? अगर वे ये मुद्दे नहीं उठा पा रहे हैं, तो फिर उन्हें कैसे निर्वाचित किया गया?”

सांसदों की निष्क्रियता पर आलोचना

उन्होंने मणिपुर के दो सांसदों, अंगमोचा बिमोल अकोईजम और अल्फ्रेड-कान नगाम आर्थर, पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने राज्य के बुनियादी मुद्दों पर अपनी भूमिका नहीं निभाई है. मुख्यमंत्री ने कहा, “जब कई लोग मारे गए और हजारों विस्थापित हुए, तब इन सांसदों ने क्या किया? जनता को इस पर विचार करना चाहिए. 

पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम पर टिप्पणी

बीरेन सिंह ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम की एक हटाई गई सोशल मीडिया पोस्ट की भी आलोचना की. इस पोस्ट में चिदंबरम ने मणिपुर के तीन प्रमुख समुदायों मेतेई, कुकी और नागा को क्षेत्रीय स्वायत्तता देने का सुझाव दिया था. सिंह ने चिदंबरम के सुझाव को खारिज करते हुए कांग्रेस की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए. 

मणिपुर में जातीय संघर्ष

मई 2023 से शुरू हुए जातीय संघर्ष में मणिपुर में 200 से अधिक लोग मारे गए और हजारों विस्थापित हुए हैं. बहुसंख्यक मेतेई और आदिवासी कुकी समुदाय के बीच जारी इस संघर्ष ने राज्य में स्थिरता को प्रभावित किया है. बीरेन सिंह ने यह भी कहा कि अगर केंद्र में भाजपा सरकार नहीं रही, तो मणिपुर को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है.