menu-icon
India Daily

आखिर आ ही गए मणिशंकर अय्यर, अब बोले, 'पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, अगर कोई पागल आ जाए तो...'

Mani Shankar Iyar: सैम पित्रोदा के बाद कांग्रेस के मणि शंकर अय्यर ने ऐसा कुछ कह दिया है जिसके चलते पार्टी की फजीहत होना तय माना जा रहा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Mani Shankar Iyar
Courtesy: Social Media

अपने बयानों की वजह से अक्सर कांग्रेस की फजीहत कराने वाले मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर एक बयान दे डाला है. चुनावी मौसम में सैम पित्रोदा के बाद मणिशंकर अय्यर ने कुछ ऐसा कह दिया है जो कांग्रेस की चिंताएं बढ़ा सकता है. मणिशंकर ने कहा है कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है इसलिए भारत को थोड़ा संभलकर रहना चाहिए.

मणिशंकर अय्यर ने इस वीडियो में कहा है, 'वह भी एक सॉवरेन मुल्क है, उनकी भी एक इज्जत है और इस इज्जत को कायम रखते हुए आपको जितनी कड़ी बात रखना चाहते हो करो लेकिन बात तो करो. बंदूक को लेकर आप घूम रहे हो, उससे क्या हल मिलेगा? कुछ नहीं, तनाव बढ़ते जाता है. कोई भी पागल वहां आ जाए तो क्या होगा देश का, उनके पास एटम बम हैं, हां हमारे पास भी हैं लेकिन किसी पागल ने हमारे बम को लाहौर स्टेशन में फोड़ा तो उसकी रेडियोएक्टिविटी 8 सेकेंड में अमृतसर पहुंचेगी.'

'पाकिस्तान को इज्जत दो वरना...'

कांग्रेस नेता अय्यर आगे कहते हैं, 'ऐसे बम वगैरह रखकर आप उनका इस्तेमाल करने से रोको. अगर आपने उनसे बात की, उनको इज्जत दी तभी वह अपने बम के बारे में नहीं सोचेंगे लेकिन अगर आपने उन्हें ठुकरा दिया, बच्चे जैसे कुट्टी कहते रहे तो कोई पागल वहां जाए और बम निकाल ले तो वहां क्या होगा? हमें समझना चाहिए कि विश्व गुरु बनना हो तो हमें यह दिखाना चाहिए कि कितनी भी समस्या हो पाकिस्तान के साथ, हम उसे सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं.'

परमाणु बम का डर दिखाते हुए मणिशंकर अय्यर कहते हैं, 'पिछले 10 साल से सारा मेहनत बंद है. मस्कुलर पॉलिसी काम नहीं करेगी, अगर आपके मसल्स हों और उनके न हों. मैंने अभी आपको बता दिया है जो हकीकत है. उनके मसल्स कहूटा में पड़े हैं. कहीं गलतफहमी फैल जाए तब दिक्कत में पड़ेंगे.'

कांग्रेस पर भड़की बीजेपी

अब इस बयान पर बीजेपी ने जोरदार पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है, 'कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम रुकने का नाम नहीं ले रहा है. 'प्रथम परिवार' के करीबी मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान की मसल पावर और शक्ति दिखा रहे हैं. मणिशंकर एक बार पाकिस्तान भी जा चुके हैं सहायता मांगने कि मोदी को हटाना है. अब वह कहते हैं कि जो पाकिस्तान हमारे यहां आतंकवादी भेजता है, हमें उनको इज्जत देनी चाहिए.'

मणिशंकर के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है, 'राहुल गांधी, कांग्रेस और मणिशंकर पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. जो पाकिस्तान आज खाने को मोहताज है. हम यही कहेंगे कि कांग्रेस दोगली नीति छोड़े, हिंदुस्तान इतना ताकतवर है कि अगर वह आंख दिखाएगा तो भूगोल में दिखाई नहीं देगा.'

कौन हैं मणिशंकर अय्यर?

इससे पहले भी मणिशंकर अय्यर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करके कांग्रेस पार्टी और अपनी फजीहत करवा चुके हैं. भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी रहे मणिशंकर अय्यर राजीव गांधी के समय राजनीति में आए थे और यूपीए की सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. वह तमिलनाडु की मयिलादुतुरई लोकसभा सीट से 1999 से 2009 तक लोकसभा सांसद रहे हैं. इसके अलावा, वह राज्यसभा के सदस्य भी रहे हैं. 2010 से 2016 तक राज्यसभा में रहने के बाद से वह किसी सदन का हिस्सा नहीं हैं.