menu-icon
India Daily

राजीव गांधी पर मणिशंकर अय्यर ने की चौंकाने वाली टिप्पणी, कांग्रेस के लिए फिर बनेंगे भस्मासुर!

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर की टिप्पणी ने एक बार फिर कांग्रेस को विवादों के बीच डाल दिया है. जबकि उन्होंने राजीव गांधी की शैक्षिक असफलताओं को लेकर सवाल उठाए, कांग्रेस ने इस पर न केवल खंडन किया, बल्कि राजीव गांधी की राजनीतिक सफलता को भी उजागर किया.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर
Courtesy: Social Media

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. जहां मणिशंकर अय्यर एक बार फिर पार्टी को विवादों में घेरते हुए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की शैक्षिक योग्यताओं को लेकर चौंकाने वाली टिप्पणी की है. इस बार उन्होंने राजीव गांधी के प्रधानमंत्री बनने के दौरान उनके शैक्षिक रिकॉर्ड पर सवाल उठाए हैं. हालांकि, अय्यर के इस बयान को लेकर कांग्रेस एक बार फिर घिरती नजर आ रही है.

राजीव गांधी की शैक्षिक योग्यताओं पर विवादित टिप्पणी

सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर किया. जिसमें उन्होंने कहा,' मणिशंकर अय्यर कहते हैं, "जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने, तो कई लोगों ने सवाल उठाया था क्योंकि वह एक एयरलाइन पायलट थे, जिन्होंने दो बार परीक्षा में असफलता पाई थी. अय्यर ने यह भी कहा कि वह हैरान थे कि ऐसा व्यक्ति कैसे प्रधानमंत्री बन सकता है.

हालांकि, यह वीडियो कब और कहां शूट किया गया, यह तुरंत स्पष्ट नहीं हुआ, लेकिन कांग्रेस ने इसे तात्कालिक और अप्रासंगिक करार देते हुए इन टिप्पणियों को खारिज कर दिया और राजीव गांधी को भारत के शीर्ष नेताओं में से एक बताया.

बीजेपी IT सेल चीफ ने वीडियो किया शेयर

अमित मालवीय ने इस वीडियो क्लिप को X पर शेयर करते हुए लिखा, "राजीव गांधी को शैक्षिक रूप से संघर्ष करना पड़ा, यहां तक कि कैम्ब्रिज में भी उन्हें असफलता का सामना करना पड़ा, जहां पास होना अपेक्षाकृत आसान है. इसके बाद वह इंपीरियल कॉलेज लंदन गए, लेकिन वहां भी वह असफल रहे... यह सवाल उठता है कि ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री कैसे बनाया गया.

अय्यर ने अपनी किताब 'द राजीव आई न्यू' में भी यह लिखा है कि कांग्रेस द्वारा "सूचना क्रांति के पिता" के रूप में पुकारे गए राजीव गांधी शैक्षिक दृष्टि से कमजोर थे.

जानिए कांग्रेस नेताओं ने क्या दिया जवाब?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उनका पार्टी में अब कोई महत्व नहीं है. कांग्रेस नेता अजय सिंह यादव ने कहा, "मणिशंकर अय्यर का पार्टी में अब कोई महत्व नहीं है. वह कोई महत्वपूर्ण पद नहीं रखते, इसलिए उनकी टिप्पणी पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है.

कांग्रेस सांसद ताहिर अनवर ने कहा, "असफल होना कोई बड़ी बात नहीं है; सबसे बेहतरीन लोग भी कभी न कभी असफल होते हैं. लेकिन राजीव गांधी राजनीति में कभी असफल नहीं हुए. जब उन्हें राजनीतिक जिम्मेदारी दी गई और वह प्रधानमंत्री बने, तो मुझे लगता है कि हमारे देश के इतिहास में ऐसे बहुत कम प्रधानमंत्री रहे हैं जिन्होंने 5 सालों में इतनी बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं.