menu-icon
India Daily

'नानू मुस्लिम, मां ईसाई...ऐसे लग रहा जैसे पास्ता को करी पत्ता का तड़का' राहुल गांधी पर कंगना का तंज

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा लोकसभा में जाति गणना वाले बयान पर अब विपक्ष के सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि उनकी बेइज्जती की गई और उन्हें गाली दी गई है. इस पर हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा की सांसद कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर राहुल गांधी और अखिलेश यादव के उस वीडियो को पोस्ट किया जिसमें वह किसी से उसकी जाति पूछ रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Kangana Ranaut
Courtesy: Social Media

रायबरेली से सांसद राहुल गांधी के लोकसभा में कास्ट के कमेंट पर कंगना रनौत ने तंज कसा है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जाति गणना को लेकर अनुराग ठाकुर के दिए बयान पर राहुल गांधी का कहना है कि बीजेपी सांसद ने उनकी बेइज्जती की और गाली दी. इसी पर अब कंगना ने उनका (राहुल गांधी ) का एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें राहुल भी लोगों से जाति पूछते दिख रहे हैं. कंगना ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा कि उनकी जाति-पात का कुछ पता नहीं है ऐसा लगता है कि पास्ता को करी पत्ता का तड़का लगाया गया है.

कंगना रनौत राजनीति में ऑफिशियल एंट्री के बाद अब पॉलिटिकल बहस पर खुलकर पोस्ट, बयानबाजी करते नजर आती हैं. मंडी से बीजेपी की सांसद कंगना ने विपक्ष का दोमुंहा चेहरा हेडिंग से दो पोस्ट किया है. एक में राहुल गांधी बोल रहे हैं, इस कमरे में दलित कितने हैं. मजा देखिए, इस कमरे में ओबीसी कितने हैं.

'अपनी जात का कुछ पता नहीं...'

उन्होंने रीसेंट इंस्टा की स्टोरी पोस्ट में लिखा, 'अपनी जात का कुछ पता नहीं, नानू मुस्लिम, दादी पारसी, मम्मी क्रिश्चन और खुद ऐसा लगता है जैसे पास्ता को करी पत्ते का तड़का लगाकर खिचड़ी बनाने की कोशिश की हो और इनको सबकी जात पता करनी है, वह सरेआम लोगों से इतने भौंडे तरीके से उनकी जाति कैसे पूछ सकते हैं. राहुल गांधी पर शर्म आती है.'

किसने की जाति की बात?

बता दें कि यह वीडियो अक्टूबर 2023 का है. फिर फरवरी 2024 का एक वीडियो है जिसमें राहुल गांधी एक रैली में जाति के बारे में बात कर रहे हैं. इसमें अखिलेश यादव का एक वीडियो लगाया है जिसमें वह चिल्ला रहे हैं कि आपने जाति कैसे पूछ ली.

'मैंने किसी का नाम नहीं लिया...'

दरअसल राहुल गांधी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर पर इल्जाम लगाया था कि उन्होंने यूनियन बजट सेशन के दौरान उन्हें गाली दी और बेइज्जत किया. बाद में अनुराग ने कहा, 'मैंने बोला था जिनको जाति के बारे में पता नहीं वे जनगणना के बारे में बात कर रहे हैं. मैंने किसी का नाम नहीं लिया'.