menu-icon
India Daily

बैंकाक से तस्करी कर ला रहा था 6 करोड़ की कीमत वाला हार, दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा तो हुआ ये हाल...

दिल्ली एक IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर कस्टम अधिकारियों ने एक यात्री को 6.08 करोड़ रुपये के हीरे से जड़ा हुआ सोने के हार की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Man traveling from Bangkok
Courtesy: x

Delhi IGI Airport: दिल्ली एक IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर कस्टम अधिकारियों ने एक यात्री को 6.08 करोड़ रुपये के हीरे से जड़ा हुआ सोने के हार की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है.

यह गिरफ्तारी 12 फरवरी को प्रोफाइलिंग के आधार पर की गई, जब अधिकारियों को यात्री पर संदेह हुआ कि वह अधिक कीमतों के आभूषणों की तस्करी कर रहा है. 

गहन तलाशी में मिला 6.08 करोड़ का हीरे जड़ा हार

दिल्ली कस्टम्स ने एक्स पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि यात्री के सामान और व्यक्तिगत तलाशी के दौरान 40 ग्राम का हीरे जड़ित सोने का हार बरामद हुआ है. इसकी कुल कीमत ₹6,08,97,329 आंकी गई है. 

अधिकारियों ने बताया कि जब्त की गई संपत्ति को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया गया है. बता दें यात्री को धारा 104 के तहत गिरफ्तार किया गया है. इस मामले की जांच अभी भी जारी है. 

इससे पहले 7.8 करोड़ रुपये के सोने के सिक्के भी जब्त हुए थे

इससे पहले 5 फरवरी को, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर मिलान से आए दो यात्रियों के पास से 7.8 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के सिक्के जब्त किए गए थे. तलाशी के दौरान, जम्मू-कश्मीर के रहने वाले इन दोनों यात्रियों के पास से विशेष रूप से डिजाइन की गई कमर बेल्ट बरामद हुई, जिसमें प्लास्टिक के लिफाफों में लिपटे हुए सोने के सिक्के छिपाए गए थे.

सीमा शुल्क विभाग ने कुल 10.092 किलोग्राम सोने के सिक्के जब्त किए और इसकी पुष्टि एक्स पर एक आधिकारिक पोस्ट के जरिए की. दोनों यात्रियों को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है, जिसमें यह पता लगाया जा रहा है कि तस्करी किए गए सोने का स्रोत और गंतव्य क्या था.

दिसंबर 2024 में उज्बेकिस्तानी नागरिकों से बरामद हुआ था 400 ग्राम सोना

पिछले साल दिसंबर 2024 में भी दिल्ली हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने तीन उज्बेकिस्तानी पुरुषों के पास से 400 ग्राम से अधिक सोना बरामद किया था, जिसे उन्होंने शरीर के अंदर छिपा रखा था. ये आरोपी कजाकिस्तान के अल्माटी से आईजीआई हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। लेकिन उनका असामान्य व्यवहार देखकर अधिकारियों को संदेह हुआ. तलाशी के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने मलाशय गुहा (रेक्टम कैविटी) में आठ अनियमित आकार के ठोस सोने के टुकड़े छिपाए थे. बाद में उन्होंने स्वेच्छा से सोने को बाहर निकाला, जिसका कुल वजन 439 ग्राम था.

तस्करी के बढ़ते मामले और सख्त कार्रवाई

पिछले कुछ महीनों में भारत के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर सोने की तस्करी के मामलों में भारी वृद्धि देखी गई है. सीमा शुल्क विभाग और सुरक्षा एजेंसियां लगातार चौकसी बरत रही हैं और तस्करी करने वाले अपराधियों पर सख्त कार्रवाई कर रही हैं.